NATIONAL NEWS

सिक्किम में बाढ़ का कहर…! बचाव कार्य में जुटे वायुसेना के हेलीकॉप्टर, लगातार पहुंचाई जा रही राहत सामग्री, जानें अभी कैसे हैं राज्य के हालात..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सिक्किम में बाढ़ का कहर…! बचाव कार्य में जुटे वायुसेना के हेलीकॉप्टर, लगातार पहुंचाई जा रही राहत सामग्री, जानें अभी कैसे हैं राज्य के हालात..

Sikkim Flood Update: भारतीय वायु सेना के चिनूक और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों ने सिक्किम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में अभियान जारी रखा है।

Sikkim Flood Update : गंगटोक। इस समय सिक्किम के हालात कुछ ठीक नहीं है। राज्य में अचानक आई बाढ़ ने हजारों लोगों को प्रभावित कर दिया है। इतना ही नहीं करीब 100 गावों बाढ़ की चपेट में आ गए है। भीषण बाढ़ का मंजर देख कई लोग अभी भी डरे और सहमें हुए है। तो वहीं सेना के जवान लगातार पिछले 10 दिनों से चार जिलों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अभी तक करीब 5000 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

हालात सामान्य बनाने में जुटे सेना के जवान

Sikkim Flood Update  : भारतीय सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ), एनडीआरएफ, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अन्य सरकारी एजेंसियों और स्थानीय लोगों की टुकड़ियां बाढ़ के बाद अलग-थलग पड़े क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए कई कार्रवाई कर रही हैं। सैनिक रबोम गांव के लिए नया पैदल मार्ग बनाने के प्रयास में जुटे हैं।

सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी

वायुसेना अधिकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना के चिनूक और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों ने सिक्किम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में अभियान जारी रखा है, जिसमें 1700 से अधिक लोगों को निकाला गया है और राहत प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 200 से अधिक कर्मियों को शामिल किया गया है। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने अब तक उड़ाई गई 200 उड़ानों में लगभग 99 टन राहत सामग्री पहुंचाई है। आवश्यकताएं पूरी होने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!