NATIONAL NEWS

सिवानी में अखिल भारतीय गट्टानी परिवार का स्नेह मिलन: सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को संजोने का प्रयास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीडूंगरगढ़।परिवार और समाज के बिखरते रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम के रूप में, अखिल भारतीय गट्टानी परिवार का द्वितीय स्नेह मिलन समारोह 28 और 29 दिसंबर को हरियाणा के सिवानी में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम न केवल गट्टानी परिवार के सदस्यों को जोड़ने का मंच बना, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने की प्रेरणा का केंद्र भी बना।

विशिष्ट अतिथियों का मार्गदर्शन

समारोह में हरियाणा के पूर्व मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल मुख्य अतिथि और अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं सिवानी के डीएसपी श्री जयभगवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में डीएसपी जयभगवान ने कहा, “आज के समय में परिवार और समाज में रिश्तों की डोर कमजोर हो रही है। आधुनिकता और प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ ने हमें एक-दूसरे से दूर कर दिया है। ऐसे में हमें परिवारों को जोड़ने और आपसी दूरियां मिटाने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे।”

मुख्य अतिथि श्री जयप्रकाश दलाल ने परिवार के बीच मेलजोल बढ़ाने और रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “समय-समय पर ऐसे आयोजनों से न केवल परिवारों के बीच संवाद स्थापित होता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है।”

कार्यकारिणी का गठन

कार्यक्रम में अखिल भारतीय गट्टानी परिवार की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संरक्षक श्री जयकिशन गट्टानी और रमेश गट्टानी आकोला की उपस्थिति में किया गया। नई कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों को शामिल किया गया:

अध्यक्ष: नारायण गट्टानी, नीमराना

उपाध्यक्ष: पवन गट्टानी, सादुलपुर; रवि गट्टानी, सिवानी

सचिव: महेश गट्टानी, फरीदाबाद

सह सचिव: श्वेता गट्टानी, भोपाल

संगठन मंत्री: अनिल गट्टानी, जोधपुर

कोषाध्यक्ष: विनोद गट्टानी, डीडवाना

देशभर से शामिल हुए सदस्य

कार्यक्रम में देशभर से गट्टानी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। श्रीडूंगरगढ़ निवासी महावीर गट्टानी ने बताया कि कोलकत्ता, रांची, दिल्ली, भोपाल, भीलवाड़ा, जयपुर, फरीदाबाद, मुंबई, पुणे, सिरसा, जोधपुर, बीकानेर, इंदौर, नीमराना, नोहर और डीडवाना सहित कई स्थानों से समाजबंधु इस आयोजन में शामिल हुए।

संरक्षकों का आभार व्यक्त

कार्यक्रम के अंत में संरक्षक जयकिशन गट्टानी और रमेश गट्टानी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल पारिवारिक संबंधों को प्रगाढ़ करने का माध्यम बना, बल्कि यह समाज को प्रेरित करने वाला उदाहरण भी है।

पारिवारिक एकता की मिसाल

इस आयोजन ने स्पष्ट कर दिया कि पारिवारिक एकता और सामाजिक समरसता के लिए इस तरह के स्नेह मिलन कार्यक्रम न केवल आवश्यक हैं, बल्कि आधुनिक समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। परिवारों और समाज के बीच रिश्तों को जोड़ने की दिशा में यह समारोह एक सफल कदम साबित हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!