सीआईडी ने 10 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा लड़का:क्राईम ब्रांच को मिली थी स्मैक की तस्करी की जानकारी, आरोपी युवक कई सालों से कर रहा तस्करी का काम
जयपुर पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने आज 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ जयपुर आ रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शिवदासपुरा टोल पर झालावाड़ से आ रही बस को रुकवाया। इसमें बैठे एक युवक को 50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। शिवदासपुरा थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों, वांछित बदमाश एवं तस्करों की सूचना ले रहे पुलिसकर्मियों को सूचना मिली जिस पर टीम ने एक्शन लिया। सूचना एकत्रित करने वाली टीम के हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास, हेमंत व कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह को बासबदनपुरा निवासी इरफान पुत्र अनवर के बारे में सूचना मिली कि यह कुछ-कुछ समय में झालावाड़ जाकर वहां से स्मैक लेकर आता हैं।
जिस पर इस सूचना की पुष्टि कराई गई। जिस पर एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत मय टीम द्वारा डवलप किया गया। पुष्टि होने पर शिवदासपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार अल सुबह टोल नाका के पास नाकाबंदी कर एक प्राइवेट बस को रुकवाया। बस में बैठे संदिग्ध युवक इरफान को बस से उतार कर तलाशी ली तो उसके पास 50 ग्राम स्मैक मिली। इस पर पुलिस ने इरफान को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि आरोपी झालावाड़ से स्मैक तस्करी कर जयपुर लाता है। उसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशे में लिप्त व्यक्तियों, स्टूडेंटस इत्यादि को महंगे दामों पर बेचता है।
Add Comment