सीटेट परीक्षा 2024:बीकानेर में 4486 स्टूडेंट्स ने 8 सेंटर्स पर दिया एग्जाम
बीकानेर
सीबीएससी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट 2024) का आयोजन शनिवार को किया गया। बीकानेर में सीबीएसई के आठ बड़े स्कूलों को सेंटर्स बनाया गया है। परीक्षा दो पारियों में हुई परीक्षा में 4486 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। 1258 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। रविवार को इन सेंटर्स पर 3178 स्टूडेंट्स एग्जाम देने आएंगे। सीटीईटी परीक्षा की पहली शिफ्ट में 3183 में से 2434 तथा दूसरी पारी में 2461 में से 1952 स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे। यह परीक्षा भारत के 136 शहरों में आयोजित करवाई जा रही है।
पहले पेपर में क्लास 1 से 5वीं तक के लिए बच्चों के विकास और उनके शिक्षण की विधि, गणित, पर्यावरणीय अध्ययन, भाषा विज्ञान-1 का एक, भाषा विज्ञान-2 का एक पेपर हुआ। ऐसे ही दूसरे पेपर में क्लास सेकंड 6वीं-12वीं तक बच्चों के विकास और उनके शिक्षण की विधि, गणित एवं विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरणीय अध्ययन भाषा विज्ञान-1 का एक, भाषा विज्ञान-2 का एक पेपर हुआ। बता दें कि सीटीईटी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा टीचर सरकारी नौकरी के लिए पात्रता परीक्षा है।
Add Comment