GENERAL NEWS

सीडीईओ ने दिए पौधारोपण-2024 हेतु दिशा-निर्देश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर के सभागार में मंगलवार को जिले में होने वाले पौधारोपण हेतु सामान्य दिशा-निर्देश हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर श्री महेन्द्र कुमार शर्मा ने बैठक में उपस्थित समस्त ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों को पौधारोपण हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सर्वप्रथम विद्यालय खुलने के साथ ही स्थान चिन्हित करें जहां पर पौधे लगाए जाने हैं जैसे विद्यालय परिसर, खेल मैदान, आंगनबाड़ी परिसर, अन्य राजकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थान यथा पंचायत भवन, शमशान भूमि, चारागाह, तालाब के आस-पास, ओरण भूमि इत्यादि। उसके पश्चात 15 जुलाई तक नरेगा के सहयोग से, जन सहयोग से आवश्यकतानुसार गड्ढे खुदवा लिये जाए। गूगल फॉर्म सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को शेयर कर दिया गया है, उसमें संस्था प्रधानों/पीईईओ के द्वारा आवश्यक सूचनाऐं भरवाकर फॉर्म सबमिट करवाऐ जायेंगे ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके। शर्मा ने बताया कि विभाग को मिले 06 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य में से 109551 पौधे जिला परिषद के द्वारा नरेगा के माध्यम से लगाए जायेंगे। ब्लॉक में कितने पौधों की आवश्यकता है इसकी गणना करने के पश्चात नर्सरी से सम्पर्क कर पौधे प्राप्त किये जा सकेंगे। पौधारोपण के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है एवं ADPC द्वारा बजट विद्यालयों/पीईईओ को पहुंचा दिया गया है अथवा पहुंचा दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर श्री गजानन्द सेवग ने बताया कि पौधारोपण 15.07.2024 से 15.08.2024 तक किया जाएगा। 28.07.2024 को मैगा पौधारोपण किया जाएगा जिसमें smc/sdmc के सदस्य, अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन सम्मिलित होंगें। सहायक निदेशक भैरूसिंह राठौड़ ने बताया कि पौधे लगाने के पश्चात् पौधे जीवित रहे इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी एवं पौधे लगाते समय एवं तीन माह पश्चात् पौधों की फोटो खींची जानी है। ग्राम पंचायत स्तर पर कितने पौधे लगाए गए इसकी सूचना शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। साथ ही, वृक्षारोपण हेतु माहौल बनाने के लिए अध्ययनरत छात्रों, पूर्व छात्रों, एनसीसी, एनएसएस के छात्रों का सहयोग लिया जायेगा। प्रार्थना सभा में पौधों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। दिनांक 28.07.2024 को प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी, पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन एवं विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
पौधारोपण विषयक इस बैठक में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में पड़े नकारा सामान के निस्तारण तथा ई-फाईल, प्रवेशोत्सव एवं भवन मरम्मत के प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!