सीबीआई करेगी सोनाली फोगाट मामले की जांच, गृह मंत्रालय का फैसला
इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था।
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले गोवा मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए कहेंगे।
गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्हें राज्य पुलिस पर पूरा विश्वास है, लेकिन हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगाट की बेटी की मांग को देखते हुए वह इस मामले में सीबीआई जांच के लिए गृहमंत्री को पत्र लिखेंगे।बता दें कि सोनाली फोगाट एक बीजेपी नेता और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। पिछले महीने गोवा जाने के एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी। शुरुआती तौर पर कहा जा रहा था कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई, लेकिन बाद में इसमें कई खुलासे होने के बाद कहा जा रहा है कि यह एक मर्डर था। सोनाली का परिवार भी यही दावा कर रहा है। गोवा पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 2 शख्स फोगाट के सहयोगी हैं। इन दोनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अगर सोनाली का परिवार जांच से संतुष्ट नहीं है तो इस मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “हमने सीबीआई जांच के लिए लिख दिया है, लेकिन उनका कहना है कि पहले गोवा पुलिस जांच करेगी और अगर उससे सोनाली का परिवार संतुष्ट नहीं होता है तो जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी।”सोनाली फोगाट के बेटी योशधरा भी अपनी मां के मौत मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है। यशोधरा ने चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री से सीबीआई जांच के लिए आग्रह किया था। वहीं, सोनाली का परिवार यशोधरा के लिए सुरक्षा की मांग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली के जाने के बाद उनकी सारी संपत्ति की वारिस बेटी योशधरा है, ऐसे में परिवार का कहना है कि उसकी जान को खतरा है।

Add Comment