बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल , जोधपुर के महानिरीक्षक श्री पुनीत रस्तोगी , IPS के सुपरविज़न में पौधारोपण अभियान-2023 की श्रृंखला के तहत् 28 जुलाई 2023, दिन शुक्रवार को 124 वीं वाहिनीं द्वारा श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर के निर्देशन में विशाल पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर उप महानिरीक्षक के अलावा श्री संजय तिवारी समादेष्टा 124 वीं वाहिनी, श्री नितीश द्वितीय कमान अधिकारी और 04 ऑफिसर, 10 अधीनस्थ अधिकारी और 30 जवानों ने सीमावर्ती गांव रणजीतपुरा, राववाला और भूरासर के ग्रामीणों ने मिलकर सीमा चौकी एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न किस्मों के लगभग 5400 पौधे लगाए।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रंजीतपूरा के अध्यापकों, स्कूली बच्चों एंव श्री देवी लाल, सरपंच, रंजीतपूरा एवं 200 ग्रामीणों ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिया और सीमावर्ती क्षेत्र में इस अभियान को सफल बनाया।
सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रंजीतपूरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी ।
श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर ने छात्रों तथा ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और समाज को भी इससे दूर रखने के लिए प्रेरित किया , और पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही स्टूडेंट्स को पढने के लिए विभिन्न कक्षा और विभिन्न विषयों की 200 पुस्तकें बांटी गई।
इसी पौधारोपण अभियान-2023 के श्रृंखला के तहत दिनांक 28 जुलाई 2023 को डीआईजी राठौर के निर्देशन में कमाण्डेट 114वीं वाहिनीं द्वारा भी वाहिनीं परिसर खाजुवाला एवं सीमा चौकियों में पौधारोपण किया गया।
इस पौधारोपण अभियान में वाहिनीं के सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों, बावा सदस्याओं एवं केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ खाजूवाला के स्कूली बच्चों ने मिलकर विभिन्न किस्मों के 2500 पौधे लगाए।
सीमा सुरक्षा बल सीमा की सुरक्षा करने के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल परिसरों, सीमा चौकियो, सड़क किनारों पर एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के आस-पास बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान आयोजित कर पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य कर रही है।
Add Comment