NATIONAL NEWS

सीमेंट मिक्सर-गैस कंटेनर से कैसे सप्लाई हुई करोड़ों की शराब?:तस्करों की ये ट्रिक देखकर पुलिस भी हैरान हो गई, हैवी व्हीकल्स को बनाया जरिया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सीमेंट मिक्सर-गैस कंटेनर से कैसे सप्लाई हुई करोड़ों की शराब?:तस्करों की ये ट्रिक देखकर पुलिस भी हैरान हो गई, हैवी व्हीकल्स को बनाया जरिया

जोधपुर

गैस कंटेनर के अंदर शराब की बोतलें बरामद करती पुलिस। फोटो अप्रैल 2023 की है। - Dainik Bhaskar

गैस कंटेनर के अंदर शराब की बोतलें बरामद करती पुलिस। फोटो अप्रैल 2023 की है।

एक दक्षिण भारतीय फेमस फिल्म में दूध के टैंकर में चंदन की सप्लाई की ट्रिक दिखाई गई। हैवी व्हीकल्स में एक्स्ट्रा चेंबर बनवा कर तस्करी की उस ट्रिक को राजस्थान-गुजरात के तस्करों ने अपना लिया। मारवाड़ से लेकर गुजरात तक ट्रेलरों, ट्रकों, सीमेंट मिक्सरों और हैवी व्हीकल्स में एक्सट्रा चेंबर बनवाकर डोडा-पोस्त और शराब की तस्करी की जा रही है।

इन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर तस्करों ने राजस्थान में डोडा-पोस्त और गुजरात में शराब की खपत को कई गुना बढ़ा दिया है। नशे की लगातार बढ़ी मांग को देखते हुए तस्करों ने ये नए प्रयोग सीखे और एप्लाई किए। मांग की आपूर्ति के लिए तस्करों में कॉम्पिटिशन भी पैदा हो गया है।

यही वजह है कि तस्करी और नशे की सप्लाई के लिए तस्कर नए पैंतरे आजमा रहे हैं। हाल में पाली पुलिस की कार्रवाई में बजरी से भरे ट्रेलर में जब 85 लाख का डोडा-पोस्त निकला तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। यह खेप जोधपुर पहुंचनी थी।

गैस टैंकर को नाकों पर प्राय: चेक नहीं किया जाता। पुलिस को जब गैस टैंकर में शराब के कार्टन मिले तो पुलिस भी हैरान रह गई।

गैस टैंकर को नाकों पर प्राय: चेक नहीं किया जाता। पुलिस को जब गैस टैंकर में शराब के कार्टन मिले तो पुलिस भी हैरान रह गई।

हैवी व्हीकल्स किए जा रहे मॉडिफाई
मारवाड़ इलाके के जोधपुर, मेवाड़ के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और वागड़ इलाके के पाली-सिरोही जिलों में शराब और डोडा-पोस्त तस्करी के ऐसे ही कई मामले 4 महीने के दौरान पकड़े गए हैं। गुजरात-मध्यप्रदेश से जुड़ने वाला हर रास्ता तस्करों की निगाह में है।

नशे की करोड़ों की खेप ट्रेलर, डंपर, गैस कंटेनर और सीमेंट मिक्सर जैसे हैवी व्हीकल से अपने मुकाम पर पहुंच रही है। इसके लिए इन व्हीकल्स को मॉडिफाई किया गया है। दरअसल, हैवी व्हीकल्स को जल्दी से पुलिस रोकती नहीं, न शक की निगाह से देखती है, इसका फायदा उठाकर ये नेटवर्क फैलाया गया। अब बढ़ते केस ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है।

खुले आम ट्रेलर में तस्करी करने लगे डोडा पोस्त। इसे बजरी की तरह भरा गया था।

खुले आम ट्रेलर में तस्करी करने लगे डोडा पोस्त। इसे बजरी की तरह भरा गया था।

शराब : मांग, खपत और तस्करी

गुजरात में शराब बैन है। राजस्थान गुजरात से सटा है, लेकिन राजस्थान निर्मित शराब की गुजरात में ज्यादा डिमांड नहीं है। डिमांड में है पंजाब और हरियाणा की शराब। ऐसे में पंजाब-हरियाणा की शराब को गुजरात तक अवैध तरीके से सप्लाई करने में राजस्थान की जमीन का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जाता है। पंजाब-हरियाणा में बनी 500 रुपए की शराब गुजरात पहुंचते ही 2000 रुपए की हो जाती है।

शराब तस्करी के 3 रास्ते

डोडा पोस्त : मांग, खपत और तस्करी
राजस्थान में डोडा पोस्त का सबसे बड़ा सेंटर प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ जिले माने जाते हैं। मध्य प्रदेश के तस्कर राजस्थान बॉर्डर पर डोडा पोस्त व अफीम को जमा करते हैं। फिर डिमांड के अनुसार उसे सप्लाई करते हैं।

डोडा पोस्त तस्करी के 3 रास्ते

5 कार्रवाई से समझें तस्करों के नए ट्रिक्स

1. पाली: ट्रेलर में एक्सट्रा लेयर, खाद के नीचे डोडा पोस्त

9 दिसंबर 2023 की रात को पाली पुलिस के कॉन्स्टेबल रामनिवास, जस्साराम और संजीव रेवाड़ को डोडा पोस्त की तस्करी का इनपुट मिला। इसी इनपुट के आधार पर हाईवे से गुजर रहे एक ट्रेलर को रुकवाया। ट्रेलर में देसी खाद था। अच्छे से चेक करने के बावजूद डोडा पोस्त नहीं मिला। सूचना पक्की थी इसलिए दोबारा चेकिंग की गई। पता चला कि ट्रेलर को मॉडिफाई किया गया है। देसी खाद के नीचे ट्रेलर में एक्सट्रा लेयर बनाकर उसमें बजरी की तरह 1400 किलो डोडा पोस्त भरा था। ऊपर देसी खाद सिर्फ दिखावे के लिए थी। यह खेप जोधपुर सप्लाई होनी थी।

सीमेंट के मिक्सर में गुजरात सप्लाई होने से पहले पकड़ी गई शराब।

सीमेंट के मिक्सर में गुजरात सप्लाई होने से पहले पकड़ी गई शराब।

2. भीलवाड़ा : ट्रक में भूसे के बीच 5 करोड़ का डोडा पोस्त

9 अक्टूबर 2023 की रात भीलवाड़ा में मंगरोप पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से आए एक ट्रक को रोका गया। ट्रक में भूसा भरा था। भूसे के कट्‌टों के साथ डोडा पोस्त की 298 बोरियां मिलीं, जिनमें 3702 किलो खेप थी। इसकी बाजार कीमत करीब 5.5 करोड़ रुपए आंकी गई। ट्रक ड्राइवर गंगानगर निवासी राजूलाल नायक को गिरफ्तार किया गया। पता चला कि खेत जोधपुर में एक होटल पर छोड़नी थी।

माल ले जाने वाले बड़े वाहनों पर पुलिस का भी शक नहीं जाता।

माल ले जाने वाले बड़े वाहनों पर पुलिस का भी शक नहीं जाता।

3. भीलवाड़ा : ट्रक में डोडा पोस्त

14 अक्टूबर 2023 को भीलवाड़ा की पुर थाना पुलिस ने कार्रवाई की। एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में ड्राइवर और उसकी महिला मित्र थी। ट्रक से 240 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। इसकी बाजार वैल्यू 36 लाख के करीब थी। ट्रक ड्राइवर ने कहा कि पुलिस को शक न हो, इसलिए महिला मित्र को लेकर चलता था।

एक ट्रेलर में फंटा बॉक्स के स्थान पर पूरा चेंबर बनाया गया था। इसमें शराब के कार्टन भरे थे।

एक ट्रेलर में फंटा बॉक्स के स्थान पर पूरा चेंबर बनाया गया था। इसमें शराब के कार्टन भरे थे।

4. जोधपुर : झारखंड से आई डोडा पोस्त की खेप

27 सितंबर 2023 को जोधपुर की लूणी पुलिस ने सेठ सांवरिया होटल के पास निंबला नाका पर एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक में 3600 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त मिला। बाजार कीमत 5.43 करोड़ के आस-पास थी। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह झारखंड से खेप लाया है, जोधपुर पहुंचानी थी। ट्रक के साथ पकड़े गए ड्राइवर व क्लिनर नागौर-बाड़मेर के थे।

शराब सप्लाई के लिए काम में लिय गया गैस कंटेनर।

शराब सप्लाई के लिए काम में लिय गया गैस कंटेनर।

5. पाली: गैस कंटेनर में एक करोड़ की शराब

पाली पुलिस ने 8 महीने पहले गुजरात जा रहे एक गैस कंटेनर ट्रेलर को पकड़ा था। पुलिस को इसमें शराब तस्करी का संदेह था। यह गैस का कंटेनर था, इसलिए इसे खोलकर चेक नहीं किया जा सकता था। ऐसे में एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। जब गैस ट्रेलर को खोला गया तो उसमें एक करोड़ की पंजाब व हरियाणा निर्मित शराब निकली।

पाली पुलिस के कॉन्स्टेबल रामनिवास व जस्साराम ने पिछले दो सालों में अपने इनपुट पर करीब 5 करोड़ से ज्यादा तस्करी का भंड़ा फोड़ किया है।

वे बताते हैं कि तस्कर हर बार माल सप्लाई के लिए नई ट्रिक अपनाते हैं। जब पहला मामला पकड़ा था तो जानवरों से भरे हुए ट्रक के दो पार्ट थे। एक में जानवर और दूसरे में शराब थी। दूसरी बार सीमेंट मिक्सर मशीन से शराब बरामद हुई। तीसरी बार लहसुन के बीच करोड़ों की शराब की खेप पकड़ी। फिर ट्रेलर में बजरी की तरह डोडा पोस्त भरा पकड़ा। अब हर व्हीकल को शक की निगाह से देखते हैं।

गुजरात में राजस्थान के अलग-अगल रास्तों से शराब की सप्लाई होती है।

गुजरात में राजस्थान के अलग-अगल रास्तों से शराब की सप्लाई होती है।

एक्सपर्ट बताते हैं कि तस्कर अब लग्जरी कारों का इस्तेमाल कम करने लगे हैं। इन पर पुलिस की नजर हर समय बनी रहती है। बड़े माल वाहक जैसे ट्रेलर, डंपर, कंटेनर, गैस के कंटेनर, बड़ी मशीनों को ले जाने वाले वाहनों को अब हाईवे के रास्ते तस्करी के लिए काम में लिया जा रहा है।

अभी तक पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में सामने आया कि इन्हें डोडा पोस्त व अफीम की खेप को मारवाड़ में सप्लाई करना था। इसमें कुछ ड्राइवर हैं जो तस्करों के लिए काम करते हैं तो कुछ पैसाें के लिए डोडा पोस्त से भरे वाहनों को रिस्क लेकर मंजिल तक छोड़ते हैं।

पकड़े गए लोगों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन लोगों को डोडा पोस्त चितौड़गढ व प्रतापगढ़ से उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह लोग तस्करों की बताई जगह पर पहुंच जाते हैं। वहां खाली गाड़ी लेकर सप्लायर अपने गुप्त स्थान पर जाकर डोडा पोस्त भरकर वापस उन्हें दे देते हैं।

2 हजार का डोडा पोस्त 7 हजार तक बिकता है

बताया जा रहा है कि डोडा पोस्त को सप्लायर से 2 हजार से 4 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के भाव से खरीदा जाता है। उसे तस्करी के जरिए मुकाम पर पहुंचाया जाता है, जहां प्रति किलोग्राम कीमत 7 हजार रुपए तक मिल जाती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!