भूकंप की तबाही के बीच सीरिया में इजराइल ने हवाई हमला किया है. स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े 12 बजे ईरानी सांस्कृतिक केंद्र के पास इजराइल ने हमला किया है. इस हमले में राजधानी दमिश्क में 15 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मिसाइल गिरने से कई रिहायशी इमारत पूरी तरह से धराशायी हो गयी. सीरिया में समाचार एजेंसी ‘TIN’ ने यह जानकारी दी है. ‘TIN’ के अनुसार, इजराइल ने जिस इलाके में हमला किया है, वो राजधानी का उच्च सुरक्षा वाला इलाका है, जहां वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा शाखाएं और खुफिया मुख्यालय हैं.
हवाई हमले से 10 मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा है कि इजरायली दुश्मन ने दमिश्क और इसके आसपास के इलाकों रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है. मंत्रालय ने कहा कि हमले में सैनिक सहित 15 लोगों की मौत हो गयी. वहीं कई नागरिक घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. इस हमले से एक 10 मंजिला इमारत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली “दमिश्क के आसपास आसमान में दुश्मन के हमलों का जवाब दे रही है.
2 जनवरी को भी इजराइल ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे किया था हमला
इजराइल ने करीब एक महीने से अधिक समय के बाद हवाई हमला किया है. इससे पहले 2 जनवरी को इजराइल ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया था. जिसमें दो सैनिकों सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, उस समय इजराइल ने हवाई अड्डे और उसके आसपास के इलाकों में हिज़्बुल्लाह और ईरानी समर्थक समूहों के लिए एक हथियार गोदाम सहित ठिकानों” पर हमला किया था.
2011 से अबतक इजराइल ने सीरिया के खिलाफ किये सैकड़ों हवाई हमले
2011 में सीरिया में युद्ध की शुरुआत के बाद से इजराइल ने अपने पड़ोसी के खिलाफ सैकड़ों हवाई हमले किये हैं. मुख्य रूप से सीरियाई सेना, ईरानी सेना और लेबनान के हिज़्बुल्लाह, सीरियाई शासन के सहयोगियों के ठिकानों को निशाना बनाया है.रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल की सेना शायद ही कभी सीरिया के खिलाफ अपने हमलों पर टिप्पणी करती है. लेकिन नियमित रूप से यह दावा करती है कि वह ईरान को इजराइल की सीमाओं पर अपना प्रभाव बढ़ाने नहीं देगी. ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि रविवार को किया गया यह हमला सीरिया की राजधानी में सबसे घातक इजरायली हमला है.
Add Comment