GENERAL NEWS

सुदर्शन महाविद्यालय में “परिवर्तन और परिष्कार” विषय पर युवा-संवाद का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के सुदर्शन सभागार में आज लोक प्रशासन विभाग एवं प्लेसमेंट एवं कैरियर गाइडेंस सेल के संयुक्त तत्वाधान में “परिवर्तन और परिष्कार’ विषय पर युवा-संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा, कौतुहल और सवाल भी रखे।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकार-साहित्यकार व प्रेरक वक्ता हरीश बी. शर्मा थे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या अभिलाषा आल्हा ने की। आल्हा ने कहा कि पाठ्यक्रम के साथ-साथ छात्राओं को समसामयिक विषयों की जानकारी देने के लिए महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आज के युवाओं के सामने अनेक समस्याएं हैं, जिसका समाधान संवाद से ही संभव है।

विषय प्रवर्त्तन करते हुए संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष असित गोस्वामी ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है और परिष्कार व्यक्ति के बेहतर बनने की प्रक्रिया है। अंधेरे से शिकायत करने की बजाय जरूरी यह है कि हम अपने हिस्से की रोशनी करें, इसी से समाज से भला होगा। हमें प्रयास करना चाहिए कि हमें जो दुनिया मिली है, उससे बेहतर छोड़कर जाएं। उन्होने महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को पुस्तकों से जोड़ने के लिए चलाये जा रहे नवाचार “Book Nook” जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया।

मुख्य वक्ता पत्रकार-साहित्यकार व प्रेरक वक्ता हरीश बी. शर्मा ने कहा कि परिवर्तन हमारे अंदर की प्रक्रिया है न कि बाहरी चीजों को उलट-पलटना। व्यक्ति के महान बनने की प्रक्रिया परिष्कार में निहित है। देखा गया है कि बार-बार निर्णय बदलने वाले अवसाद में जाते हैं और अपनी गलतियों से नहीं सीखने वाले असफल होते जाते हैं। जैसे कोई भी सच अंतिम नहीं होता, उसी तरह सफलता भी अंतिम नहीं होती। सफलता की बजाय व्यक्ति का सार्थकता का प्रयास करना चाहिए ताकि जीवन का प्रयोजन समझ में आए। शर्मा ने लोक कथाओं, लोकोक्तियों और मुहावरों के माध्यम से छात्राओं को जीवन की वास्तविकताओं से अवगत करवाते हुए कहा कि खुद से जितने सवाल करेंगे, उतना ही अधिक परिष्कार होगा। हर दिन अपने अंदर होने वाले परिवर्तन को समझने के लिए परिष्कार की प्रक्रिया को समझना होगा और यह स्वीकार करना होगा कि किसी की देखा-देखी, फॉलो करना या किसी के जैसा होना न तो परिवर्तन है न परिष्कार। इस अवसर पर शर्मा ने छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का भी समाधान किया। लोक प्रशासन विभाग की तरफ से आशुतोष सोनी ने सुदर्शन पत्रिका भेंट कर शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अमृता सिंह ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!