सुपरस्टोर का शटर पेंचकस से तोड़ घुसा चोर:15 मिनट में 2.50 लाख ले उड़ा, चिल्लर तक नहीं छोड़ी
अलवर जिले के भिवाड़ी शहर में एक चोर पेंचकस से शटर का ताला तोड़कर सुपर स्टोर में घुस गया। चोर ने ढाई लाख रुपए पार कर दिए। गल्ले से चिल्लर तक बटोर कर ले गया। महज 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गया। उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।
भिवाड़ी के अलवर बाइपास पर सुपर स्टोर में यह चोरी सोमवार रात करीब 1 बजे हुई। सीसीटीवी में चोर इत्मिनान से हाथ साफ करते दिख रहा है। चोर ने आधी रात पेंचकस से दुकान का शटर तोड़ा, अंदर घुसा और 15 मिनट में नकदी समेट ली। गल्ले में एक कटोरी में चिल्लर रखी थी, वह कटोरी भी ले भागा।
स्टोर में बिखरा पड़ा सामान। चोर अपने पेंचकस छोड़ गया।
भिवाड़ी के न्यू गर्ग सुपर स्टोर के मालिक प्रियांशु ने बताया कि सोमवार रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सवेरे आए तो ताले टूटे मिले। अंदर जाकर गल्ला चेक किया तो नकदी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि रात में चोरी हो गई। चोर ने दुकान का ताला तोड़ने से पहले बाहर रखा एक तख्त खड़ा कर दिया ताकि ताला तोड़ते वक्त वह दिखाई न दे। चोर ने 2 मिनट में ही शटर का ताला तोड़ दिया। 15 मिनट में करीब ढाई लाख रुपए चोरी कर ले गया। चोर ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था।
इसी सुपर स्टोर में हुई वारदात।
दुकान मालिक ने बताया कि चोरी करने के बाद दुकान का शटर पूरी रात खुला ही रहा करीब 3:30 बजे मुख्य रोड से क्यूआरटी (क्विक रेसपॉन्स टीम) की गाड़ी भी निकली थी, लेकिन क्यूआरटी पुलिस ने भी कोई ध्यान नहीं दिया और यहां से चले गए। दुकान मालिक की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अब चोर की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी करणी सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं, सीसीटीवी फुटेज में एक ही चोर नजर आ रहा है। मोबाइल नंबर के बीटीएस डाटा भी लिए गए हैं। चोर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Add Comment