सुविख्यात साहित्यकार मंजु महिमा जी के नेतृत्व में -गुजरात राज्य महिला काव्य मंच को मिला सर्वोत्तम प्रादेशिक इकाई 2021 का अवार्ड- मंजु महिमा जी महिला मंच गुजरात की प्रांतीय अध्यक्ष हैं. गुजरात में इनके निर्देशन में संप्रति 10 इकाइयां विभिन्न जिलों में निरंतर मासिक गोष्ठियाँ कर रही हैं और गुजरात की महिलाओं को हिंदी में लिखने की प्रेरणा दे रही हैं. गुजरात राज्य की प्रभारी डॉ. रचना निगम एवं सुश्री विभा पसारी जी का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच का चतुर्थ वार्षिकोत्सव व त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन- माह जनवरी , 2022 को महिला काव्य मंच का चतुर्थ वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवियित्री सम्मेलन का सफलतम आयोजन किया गया । इस आयोजन में देश-विदेश की लगभग तीन सौ कवियित्रियों ने तीन दिनों में सात सत्रों में ज़ूम एप के माध्यम से अपना काव्य पाठ किया। संस्थापक पुरस्कार 2021 संस्था के संस्थापक आदरणीय नरेश नाज़ जी के द्वारा भारत में उपाध्यक्ष नीतू सिंह राय व विदेश में डॉ. कमला सिंह जी को दिया गया । पुरस्कार वितरण हर्ष के साथ संपन्न हुआ.

Add Comment