बीकानेर। दिपावली के अवसर पर कॉलेज से पिकनिक पर बालिकाओं को पुनरासर धाम , अंजनी माता मंदिर , वैष्णो धाम एवं प्राइवेट रिसोर्ट में ले जाया गया । पूनरासर धाम में महाविद्यालय के संस्थापक शांतिलाल जी बोथरा के द्वारा कॉलेज के लिए महा आरती करवाई गई। स्टाफ के सदस्य गण एवं बालिकाओं ने आरती का लाभ लिया। रिसोर्ट में स्विमिंग तथा झूले, बगीचों आदि का आनंद लेते हुए बालिकाओं ने पिकनिक का खूब लुत्फ उठाया।
Add Comment