NATIONAL NEWS

सोने-चांदी के गहनों की तिजोरी ले गए, CCTV में कैद:गजनेर में ज्वैलर्स की दुकान में घुसे चार चोर, दूर ले जाकर सामान निकाल तिजोरी फैंक गए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सोने-चांदी के गहनों की तिजोरी ले गए, CCTV में कैद:गजनेर में ज्वैलर्स की दुकान में घुसे चार चोर, दूर ले जाकर सामान निकाल तिजोरी फैंक गए

बीकानेर के गजनेर गांव में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने पहुंचे छह चोर तिजोरी ही उठाकर ले गए, जिसमें सोने-चांदी के गहनों के साथ ही नगदी भी रखी हुई थी। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि तिजोरी में सोने चांदी के कितने जेवरात थे और नगदी कितनी थी। पुलिस को दुकान से करीब 37 किलोमीटर दूर ये तिजोरी टूटी हुई मिली है। तिजोरी को चोर पूरी तरह साफ करके भाग गए। तिजोरी ले जाते युवकों का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।गांव से करीब 37 किलोमीटर दूर सूरजड़ा-आरडी 820 के बीच शनिवार सुबह तिजोरी टूटी हुई अवस्था में मिली। राहगीरों ने तिजोरी संभाली तो उसमें कुछ कागजात नजर आए। इसी आधार पर गजनेर थाने में फोन करके बताया गया। उधर, गजनेर पुलिस को तेजू सोनी की दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट पहले ही मिल चुकी थी।

यहां से हुई चोरी

मुख्य बाजार में शुक्रवार की देर रात ज्वैलर की दुकान में छह युवक घुसे। इन युवकों ने अपने अपने मुंह ढाप रखे थे। चोरों ने पहले तो बाहर रखा सामान उठाया और बाद में तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया। सफल नहीं हुए तो सभी ने मिलकर तिजोरी को ही उठाकर अपने साथ ले गए। तिजोरी में सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही नगदी थी। जो अब नहीं मिली। चोर इस तिजोरी में सिर्फ कागज छोड़कर भाग गए।

जब मिली तो उठी नहीं तिजोरी

इस दुकान से करीब 37 किलोमीटर दूर सुरजड़ा और आरडी 820 के बीच में सड़क किनारे सूनसान जगह पर ये तिजोरी राहगीरों को नजर आई। इन लोगों ने तिजोरी के अंदर रखे कागजात निकाले तो गजनेर के तेजू सोनी के मिले। आधार कार्ड की कॉपी भी तिजोरी में रखी हुई थी। इसी आधार पर गजनेर थाने में फोन करके बताया गया कि तिजोरी मिली है। पुलिस और कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने तिजोरी को गाड़ी में डालने की कोशिश की लेकिन खाली तिजोरी उठा नहीं पाए। जबकि महज छह चोर इसे उठाकर अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।

घटना सीसीटीवी में कैद

चोरी की ये वारदात ज्वैलर की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें छह युवक नजर आ रहे हैं। इनमें चार युवक तिजोरी खींच रहे हैं। वहीं दो युवक अन्य सामान समेट रहे हैं। बाद में ये दो युवक भी तिजोरी उठाने में लग जाते हैं। इस दौरान दुकान का मेन गेट खुला है लेकिन किसी ने भी रात में इनको देखा नहीं।

कितना नुकसान, अभी तय नहीं?

दोपहर तक पुलिस को एफआईआर नहीं दी गई। दुकान मालिक का कहना है कि बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात थे लेकिन असल मात्रा अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस देर शाम तक स्पष्ट करेगी कि चोर कितना सामान ले गए हैं।

घर के बाहर ही दुकान

खास बात ये है कि तेजकरण सोनी की ये दुकान घर के बाहर ही है। इसके बाद भी घर में सो रहे परिवार के किसी भी सदस्य को पता नहीं चला कि बाहर से कोई तिजोरी उठाकर ले गया। सुबह उठने के बाद ही पता चला कि दुकान में चोर घुस गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!