NATIONAL NEWS

सोमवार से प्रारंभ होगा संभाग स्तरीय नशा मुक्ति अभियान हेल्पलाइन प्रारंभ, कार्यालय समय में दे सकेंगे सूचना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 9 फरवरी। संभाग के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान (मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज)14 फरवरी से चलाया जाएगा। इसका संभाग स्तरीय कार्यक्रम राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में सोमवार को प्रातः 11 से आयोजित होगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि ‘ना करेंगे, ना करने देंगे’ के संकल्प के साथ प्रारंभ होने वाले अभियान के तहत नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई जाएगी तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान का पहला चरण 23 मार्च तक चलेगा। इस दौरान संभाग भर में जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित होंगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि अभियान के लिए संभाग स्तरीय हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226042 हैं। उन्होंने बताया कि नशे का अवैध कारोबार करने वाले की जानकारी इस हेल्पलाइन पर कार्यालय समय के दौरान दी जा सकती है। साथ ही नशा छोड़ने का इच्छुक व्यक्ति भी इस हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं, जिससे आवश्यक चिकीत्सकीय परामर्श और मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सूचनाओं को पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!