NATIONAL NEWS

सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, फेसबुक व मैसेन्जर से भेजे लोगों को वीडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी अशोक शर्मा ने फेसबुक व मैसेन्जर के माध्यम से चाईल्ड पोर्न वीडियो अन्य लोगों को प्रेषित किया था।
आरोपी अशोक शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी आम्बासर पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर द्वारा अपने मोबाईल फोन से फेसबुक व मैसेन्जर के माध्यम से कई लोगों को चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करना व अश्लील चैट करना पाया जाने पर आरोपी अशोक शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी आम्बासर पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी अशोक शर्मा से धान जारी है। चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना, स्टोर करना व सोशल मीडिया 1/2 करना कानूनन अपराध है। विभिन्न सरकारी एजेन्सिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रख रही है, अगर किसी व्यक्ति ने चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च किया अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व आरोपी की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में अनुसंधान से आरोपी अशोक शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी आम्बासर पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर द्वारा अपने मोबाईल फोन से फेसबुक व मैसेन्जर के माध्यम से कई लोगों को चाईल्ड पोर्न वीडियो प्रसारित करना व अश्लील चैट करना पाया जाने पर आरोपी अशोक शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी आम्बासर पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी अशोक शर्मा से अनुसंधान जारी है।
मामले में पुलिस टीम ईश्वर प्रसाद पुनि, कैलाश बिश्नोई कानि, मेघसिंह कानि. मूलाराम कानि पुलिस थाना नोखा, राकेश कानि पुलिस थाना देशनोक, श्री दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!