बीकानेर। मंगलवार अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बीकानेर प्रवास पर दो ज्ञापन भेजकर कर स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे 3600एल-10 देने तथा मंत्रालयिक संवर्ग के पदों को भरने हेतु नियमों में संशोधन करने के दो ज्ञापन भेजकर पुरजोर तरीके से मांग की है।
अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के उप संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि ग्रेड पे में संशोधन मंत्रालयिक कर्मचारियों को आर्थिक न्याय देने के लिए आवश्यक है राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने कहा कि पदोन्नति के पदों पर डीपीसी हेतु नियमों में संशोधन और शिथिलता बहुत जरूरी है इसके बिना बड़ी संख्या में मंत्रालयिक सेवा के पद रिक्त ही रहेंगे।
Add Comment