14 अगस्त को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित होगी सांस्कृतिक संध्या
बीकानेर, 11 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को रवींद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास,सूचना और जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समन्वय से आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति ,लोक और लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य और गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को रविंद्र मंच पर आयोजित किया गया। शहर की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियों की रिहर्सल की गई।
Add Comment