NATIONAL NEWS

स्वतंत्रता दिवस के 10 VIDEO मोमेंट्स:मोदी NCC कैडेट्स से दौड़कर मिलने पहुंचे, SC का जिक्र किया तो CJI ने हाथ जोड़ अभिवादन किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्वतंत्रता दिवस के 10 VIDEO मोमेंट्स:मोदी NCC कैडेट्स से दौड़कर मिलने पहुंचे, SC का जिक्र किया तो CJI ने हाथ जोड़ अभिवादन किया

नई दिल्ली

लाल किले पर 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम ढाई घंटे चला। PM मोदी ने 90 मिनट तक स्पीच दी। इस दौरान ऐसे कई मोमेंट्स रहे, जिनकी चर्चा हो रही है। इनमें से एक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का अभिवादन भी सुर्खियों में है।

दरअसल, PM ने अपने भाषण में सुप्रीम कोर्ट का उसके फैसलों को मातृभाषा में भी उपलब्ध कराने पर धन्यवाद दिया।। उन्होंने कहा- अब भारत की सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का ऑपरेटिव पार्ट आवेदक की स्थानीय भाषा में उपलब्ध होगा। यह सुनते ही CJI ने हाथ जोड़कर PM का शुक्रिया किया।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद PM मोदी 1100 NCC कैडेट्स से मिलने पहुंचे। आखिरी लाइन में बैठे कैडेट्स से मिलने के लिए वे वहां बनी सीढ़ियों पर दौड़ते हुए चढ़े।

स्वतंत्रता दिवस समारोह 10 PHOTOS…

पीएम सुबह 7.20 बजे जब लाल किला पहुंचे तो उन्हें सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

पीएम सुबह 7.20 बजे जब लाल किला पहुंचे तो उन्हें सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

ध्वजारोहण के समय PM मोदी की मदद के लिए दो महिला सैन्य अधिकारी, मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्मीन कौर को नियुक्त किया गया था।

ध्वजारोहण के समय PM मोदी की मदद के लिए दो महिला सैन्य अधिकारी, मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्मीन कौर को नियुक्त किया गया था।

ध्वजारोहण के दौरान 105 मिमी लाइट फील्ड गन से फायरिंग की गई। यह पहली बार है कि इन स्वदेशी तोपों का इस्तेमाल स्वतंत्रता दिवस समारोह में सलामी के लिए किया गया।

ध्वजारोहण के दौरान 105 मिमी लाइट फील्ड गन से फायरिंग की गई। यह पहली बार है कि इन स्वदेशी तोपों का इस्तेमाल स्वतंत्रता दिवस समारोह में सलामी के लिए किया गया।

दो स्वदेशी ध्रुव हेलिकॉप्टर Mark-III के जरिए विंग कमांडर अंबर अग्रवाल और स्क्वाड्रन लीडर हिमांशु शर्मा ने फूल बरसाए।

दो स्वदेशी ध्रुव हेलिकॉप्टर Mark-III के जरिए विंग कमांडर अंबर अग्रवाल और स्क्वाड्रन लीडर हिमांशु शर्मा ने फूल बरसाए।

PM मोदी ने जोधपुरी बांधनी प्रिंट का साफा पहना था, वे 2014 से लगातार स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग अंदाज की पगड़ियां पहन रहे हैं।

PM मोदी ने जोधपुरी बांधनी प्रिंट का साफा पहना था, वे 2014 से लगातार स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग अंदाज की पगड़ियां पहन रहे हैं।

समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए रिजर्व की गई सीट खाली नजर आई। वे समारोह में शामिल नहीं हुए।

समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए रिजर्व की गई सीट खाली नजर आई। वे समारोह में शामिल नहीं हुए।

स्पीच के बाद तिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए, इसके बाद लाल किले से उतरते हुए PM मोदी ने एक बार फिर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।

स्पीच के बाद तिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए, इसके बाद लाल किले से उतरते हुए PM मोदी ने एक बार फिर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।

भाषण खत्म होने के बाद पीएम मोदी लाल किले पर मौजूद NCC कैडेट्स से मिले। उन्होंने कई कैडेट्स से हाथ मिलाया।

भाषण खत्म होने के बाद पीएम मोदी लाल किले पर मौजूद NCC कैडेट्स से मिले। उन्होंने कई कैडेट्स से हाथ मिलाया।

PM मोदी ने इन 1100 कैडेट्स के बीच पहुंचने के बाद उनसे भारत माता की जय के नारे लगवाए।

PM मोदी ने इन 1100 कैडेट्स के बीच पहुंचने के बाद उनसे भारत माता की जय के नारे लगवाए।

समारोह के लिए पहुंचे खादी ग्रामोद्योग की महिला कार्यकर्ता ने PM मोदी को अपने हाथ से माला पहनाने की पेशकश की, लेकिन PM ने सिर पर बंधी पगड़ी के कारण इसे पहन नहीं सके।

समारोह के लिए पहुंचे खादी ग्रामोद्योग की महिला कार्यकर्ता ने PM मोदी को अपने हाथ से माला पहनाने की पेशकश की, लेकिन PM ने सिर पर बंधी पगड़ी के कारण इसे पहन नहीं सके।

इस बार समारोह में 1800 स्पेशल गेस्ट को बुलाया गया था। स्पीच के बाद PM मोदी इन सबसे मिलने इनके बीच पहुंचे।

इस बार समारोह में 1800 स्पेशल गेस्ट को बुलाया गया था। स्पीच के बाद PM मोदी इन सबसे मिलने इनके बीच पहुंचे।

समारोह के समापन के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू और अश्विनी वैष्णव सेल्फी लेते नजर आए।

समारोह के समापन के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू और अश्विनी वैष्णव सेल्फी लेते नजर आए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!