एस. एच. जी महिलाओं हेतु वुमन टेलरिंग कार्यक्रम का शुभारंभ
बीकानेर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद एवं एस.बी.आई आरसेटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर जिले के खाजूवाला ब्लॉक की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे अंतिम छोर के 2 के.एल.डी (0 RD) गांव में वूमेन टेलर्स कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कौशल विकास, उद्यमशीलता स्वरोजगार से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री वाई एन व्यास के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई, स्वागत उद्बोधन में श्री दिनेश कुमार जैन निदेशक आरसेटी बीकानेर के द्वारा यह बताया की आरसेटी बीकानेर की स्थापना के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर स्थापित इस गांव में स्वयं सहायता समूह के लिए आयोजित यह प्रथम कार्यक्रम है, जो की अब तक करवाए गए प्रशिक्षण में सबसे अधिक दूरी पर स्थित है, उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार की और उन्मुख करने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय दूरस्थ सीमांत क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे लोगों हेतु उद्यमिता के अवसरों की खोज एव उनके सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखा गया है,
मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समूह की उपयोगिता एवं बैंकिंग योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए ग्राम विकास अधिकारी,सरपंच,
राजीविका बीपीएम अधिकारी, के द्वारा शत प्रतिशत मतदान शपथ का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम पूर्ण तया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं बीकानेर से पधारे हुए बैंक के अधिकारी गण एवम् अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
Add Comment