NATIONAL NEWS

स्वर्गीय तुलछाराम लखेसर की याद में उनके पुत्रों द्वारा गोविंदसर गांव के सरकारी विद्यालय में निर्मित हॉल का लोकार्पण,3 लाख रुपए का फर्नीचर भी भेंट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


स्वर्गीय तुलछाराम लखेसर की याद में उनके पुत्र दीपाराम और पौत्र शिवलाल,रामेश्वर लाल और हनुमान राम ने गोविंदसर गांव के सरकारी विद्यालय में 8.11 लाख रुपए की लागत से निर्मित हॉल का किया लोकार्पण,साथ ही 3 लाख रुपए के फर्नीचर भी विद्यालय को भेंट।
बीकानेर 01नवंबर! कोलायत तहसील के गांव गोविंदसर के वार्ड पंच दीपाराम कुम्हार लखेसर ने अपने पिता स्वर्गीय तुलछा राम लखेसर की प्रथम पुण्य तिथि पर गांव के सरकारी विद्यालय में 8.11 लाख रुपए की लागत से हॉल बनवा कर आज उसका लोकार्पण किया गया।
हॉल लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत रहे कार्यक्रम में अति विशेष अतिथि भाजपा नेता चंपालाल गेधर, पंचायत समिति सदस्य हजारी राम गेधर, सरपंच प्रतिनिधि रामू राम लखेसर, श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया,BPHO भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेदर,जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर दियातरा के कोप्रेटिव सोसाइटी अध्यक्ष दीपाराम गेधर रहे कार्यक्रम में विशेष अतिथि रामदेवरा धर्मशाला अध्यक्ष किशनलाल गेधर, संतरा राम लखेसर, अर्जुन बोबारवाल, महेंद्र कुमावत, आशुराम बोबारवाल सुरधना, पंचायत समिति सदस्य मघा राम कुमावत, आदि रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों को साफा माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
तथा मुख्य अतिथि अशोक प्रजापत के साथ सभी अतिथियों ने फीता काटकर हॉल का लोकार्पण किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट अशोक बोबारवाल ने कहा कि समाज में भामाशाह की कमी नहीं है आज दीपाराम जी एवं उनके पुत्रों ने विद्यालय को लगभग आठ लाख रुपए लगाकर हॉल और पूर्व में ₹3 लाख रुपए का फर्नीचर दिया है यह निश्चित रूप से प्रेरणादाई और अनुकरणीय कार्य है। हम सबको इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही अशोक प्रजापत ने विद्यार्थियों से कहा कि जहां एक और ग्रामवासी आपकी सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं तो दूसरी और विधार्थियो का भी दायित्व है की वह पढ़ लिख कर गांव का नाम रोशन करें और संस्कारवान विद्यार्थी बने उसके लिए नित्य प्रातः अपने माता-पिता दादा-दादी और और अपनों से बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना है और अपने अपने ईश्वर के मंदिर में अगरबत्ती कर पूजा आराधना भी करनी है इससे विद्यार्थियों में एकाग्रता और कार्य के प्रति लगन के भाव उत्पन्न होते हैं सभा के संबोधन में चंपालाल गेधर ने कहा कि दीपा राम जी और उनके पुत्रों ने तुलछा राम जी का नाम हमेशा के लिए अमर कर दिया है ऐसे संताने निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादाई है।
कार्यक्रम में पदमाराम, रेवंत राम, ग्राम सेवा सहकारी समिति बीठनोक के उपाध्यक्ष मूलाराम, मुरली राम,ठेकेदार हनुमान राम, रामेश्वर लाल, शंकर राम, लीलाधर बोबारवाल,मेघाराम, जेठाराम, रेवंत सिंह,सहित सैकड़ों ग्रामवासी और विधार्थी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन संतरा राम लाखेसर और मूला राम ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!