बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव एवं जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष स्व. राजेंद्र सिंह जी कुमार की द्वितीय पुण्यतिथी वार शुक्रवार दिनांक 12-05-2023को स्थानीय रेलवे स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया , जिसमें बीकानेर जिला बास्केटबाल संघ के अलावा गणमान्य खिलाड़ियों ने स्व. राजेंद्र सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए , जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेफ़री जगदीश जी पांडे , फ़ुटबॉलर में मेघसिंह जी , रहमत अली जी , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ इक़बाल मालवान , अरविंद सिंह , श्याम राज शर्मा , विजेंदर सिंह , देवेन्द्र सिंह ,अनिल तंवर , नवल सिंह फ़ुटबॉल कोच विक्रम सिंह राजवी , बास्केटबॉल कोच निशा लिंबा , मनोज तिवाड़ी , महावीर सिंह , भवानी सिंह के अलावा सैकड़ों खिलाड़ियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
जिला बास्केटबाल संघ बीकानेर के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 38वीं युथ राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग का आयोजन कोटा में हो रहा है जिसमें बीकानेर ज़िले की टीम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी बालक वर्ग में भूपेंद्र सिंह राठौड़ , जुबिन भाटी, विश्वेन्द्र सिंह बिष्ट ,युवराज भाटी , वैभव मान सिंह शेखावत , चेतन्य राज ,समृद्धि राज शेखावत ,मोनिश ख़ान ,यश सुखीजा ,राजवीर सिंह राठौड़ और बालिका वर्ग में प्रतिनिधित्व करने वाली हिताशा रावत , कविता विश्नोई , अक्षिता कवर, अवनी कंवर, फहिमा ,रेशमा, गुंजन, श्रैयांषी, अशप्रिया, सिमरन परवीन, याशी सोनी, नंदनी कवर कर रहे हैं और बालक वर्ग के कोच फुसाराम जी भादु एवं मेनेजर यश तिवाड़ी और बालिका वर्ग में कोच राधा विश्नोई एवं मैनेजर प्रियंका कंवर है।
जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा में आयोजित युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर बालक वर्ग ने कोटा टीम को 54-23 से हराया और बालिका वर्ग में उदयपुर टीम को 30-16 से हराया।
Add Comment