बीकानेर। स्वामी संवित सोमगिरि जी महाराज का तृतीय निर्वाण वर्ष त्रिदिवसीय समारोह के रूप में 12 से 14 मई को श्री लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर शिवमठ शिवबाड़ी में मनाया जाएगा।
मठ अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद जी गिरी महाराज के अनुसार इस महोत्सव में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास , जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा एमजीएसयू कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर बीकानेर में धर्म गुरुओं का सम्मिलन भी होगा जिसमें सांभर से योगी रमणनाथ जी महाराज, फतेहपुर से स्वामी दिनेश गिरी जी महाराज, जोधपुर से स्वामी भूमानंद सरस्वती जी महाराज, महेश्वर से स्वामी सम्मानंदगिरी जी महाराज तथा बेंगलुरु से स्वामी सुधीरानंद गिरि जी महाराज एवं अन्य संतों के श्रीमुख से आध्यात्मिक प्रवचन भी होगा। यह कार्यक्रम 12 में को प्रातः 8:00 बजे से भगवान शंकराचार्य के पूजन एवं अभिषेक तथा संत जनों के आशीर्वचन से प्रारंभ होगा। जिसमें स्वामी संवित सोमगोरी जी महाराज पर आधारित पुस्तक “सौम्यमूर्ति सोमगिरि” का शिवार्पण एवं आशीर्वचन समारोह प्रातः 10 से 12:00 के मध्य आयोजित होगा।
Add Comment