बीकानेर। स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन में धर्मनगरी बीकानेर काफी चर्चाओं में रहती हैं। इसी क्रम में शहर की रक्तसेवी संस्था मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन बीकानेर द्वारा नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता स्व. झंवर लाल जी सोनी की द्वितीय पुण्यतिथि पर तीसरे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन गुरुवार को माननीया महापौर नगर निगम बीकानेर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, माननीय अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर श्रीमान जगदीश प्रसाद गौड़ के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
यह रक्तदान शिविर श्री प्रभुदत्त सोनी परिवार और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा, शिविर में रक्त संग्रहण कार्य राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा। जिसकी दिनांक 08 अक्टूबर 2023, रविवार को और समय सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक, स्थान श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायती भवन, जेल रोड में रहेगा। आप सभी महान रक्तदाता इस पुण्य आयोजन में अवश्य पहुंचे।
Add Comment