*हनीट्रैप में फंसाने वाली पाकिस्तानी एजेंट का पहली बार VIDEO:वीडियो मैसेज भेज फंसाती और कहती थी- तुम्हारे साथ हूं मैं*
पाकिस्तान की ISI एजेंट को सेना की सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में एक सेना के जवान को पकड़ा गया है। इंटेलिजेंस की पूछताछ के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सेना के जवान से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है।इंटेलिजेंस की पड़ताल और पूछताछ में हनीट्रैप में फंसाने वाली पाकिस्तानी एजेंट के कुछ वीडियो सामने आए है। पड़ताल में सामने आया कि वह बॉलीवुड सॉन्ग पर रील्स बना सेना के जवानों को फंसाती थी।
गिरफ्तार प्रदीप कुमार (24) मूलत: रुड़की उतराखंड का रहने वाला है। वह तीन साल से प्रदीप जोधपुर में तैनात था। नवंबर 2021 में पाकिस्तानी महिला एजेंट ने सबसे पहले सेना के जवान प्रदीप को कॉल किया था। इसके बाद से वह उसके जाल में फंसता गया।
पाकिस्तानी महिला एजेंट के निशाने पर प्रदीप समेत कई सेना के जवान निशाने पर थे। खूबसूरत दिखने वाली यह महिला एजेंट सोशल मीडिया पर कई तरह के रील्स बनाती थी। बॉलीवुड सॉन्ग से लेकर कई फिल्म के डायलॉग पर वह रील्स बनाती थी। इसके बाद वह सेना के जवान को भेजती थी, ताकि वह उस पर आसानी से विश्वास कर ले और जाल में फंस जाए।
*पाकिस्तानी एजेंट के एक नहीं कई नाम*
जवान प्रदीप कुमार को अपनी अदाओं के जाल में फंसाने वाली हसीना के कई नाम हैं। खुफिया एजेंसी को पता चला है कि पाकिस्तानी महिला एजेंट प्रिया शर्मा उर्फ पायल शर्मा उर्फ हर्लीन कौर उर्फ पूजा राजपूत जैसे अलग-अलग नामों के जरिए सेना के जवानों को फंसाती थी।
शॉर्ट वीडियो के जरिए वह यह विश्वास दिलाती कि वह उसके हर सुख-दुख में साथ है। ऐसी बातों और वीडियो के जरिए प्रदीप भी फंस गया। जैसा पाकिस्तानी एजेंट कहती वह करता रहता था। वह उसकी खूबसूरती में इतना पागल हो गया कि शादी करने के सपने देखने लगा।
*जासूस वीडियो कॉल पर बात करती, मिलने का वादा किया*
महिला जासूस के कॉल में वह ऐसा फंसता चला गया कि वह जैसे-जैसे डॉक्यूमेंट शेयर करने का कहती जवान वह करता रहता था। इस पाकिस्तानी महिला एजेंट ने प्रदीप कुमार को शादी करने का झांसा भी दिया। इन दोनों की वीडियो कॉल पर भी बात होती थी। साथ ही उसने दिल्ली में भी मिलने का वादा किया था। एक फोन कॉल से शुरू हुई दोस्ती को पाकिस्तानी महिला एजेंट ने प्यार तक पहुंचा दिया। दोनों व्हाट्सऐप पर चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल करने लगे। हनीट्रैप में फंसाने के लिए वीडियो कॉल पर पाकिस्तान महिला एजेंट अश्लील हरकतें करती थी। पाकिस्तानी महिला एजेंट ने दिल्ली आकर उससे मिलने और शादी करने का झांसा भी दिया था।
Add Comment