WORLD NEWS

हमास चीफ ने पाकिस्तान को बहादुर बताया:इस्लामिक नेताओं की बैठक में कहा- PAK एटमी ताकत, इजराइल को धमकी दे तो जंग खत्म हो जाएगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हमास चीफ ने पाकिस्तान को बहादुर बताया:इस्लामिक नेताओं की बैठक में कहा- PAK एटमी ताकत, इजराइल को धमकी दे तो जंग खत्म हो जाएगी

गाजा में हमास की अब तक की सबसे बड़ी टनल मिली है। - Dainik Bhaskar

गाजा में हमास की अब तक की सबसे बड़ी टनल मिली है।

इजराइल और हमास की जंग के बीच पाकिस्तान में हमास नेताओं और इस्लामिक स्कॉलर्स की कांफ्रेंस हुई है। इसमें हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया ने कहा- इस्लामिक देशों में पाकिस्तान इकलौती एटमी ताकत है। अगर वो इजराइल को धमकी दे तो जंग थम जाएगी। मुस्लिम देशों में पाकिस्तान ही वो देश है जो इजराइल को पीछे हटने पर मजबूर कर सकता है।

हमास के नेता इस कांफ्रेंस में वीडियो कॉल के जरिए जुड़े। उन्होंने पाकिस्तान को बहादुर देश बताया जो इस्लाम के लिए लड़ता है। इसके पहले पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी मजहबी नेताओं ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के चीफ हानिया से मुलाकात की थी। ‘फॉक्स न्यूज’ के मुताबिक- इस कॉन्फ्रेंस को दो ऑर्गेनाइजेशन ने मिलकर कराया। यह रविवार को खत्म हुई।

मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (MEMRI) इस कांफ्रेंस से जुड़ा था। कांफ्रेंस की टैग लाइन ‘अल अक्सा मस्जिद की पवित्रता और इस्लामिक देशों की जिम्मेदारी’ थी। पाकिस्तान में इसे ‘पाकिस्तान उम्माह यूनिटी असेंबली’ ने होस्ट किया।

मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (MEMRI) इस कांफ्रेंस से जुड़ा था। कांफ्रेंस की टैग लाइन ‘अल अक्सा मस्जिद की पवित्रता और इस्लामिक देशों की जिम्मेदारी’ थी। पाकिस्तान में इसे ‘पाकिस्तान उम्माह यूनिटी असेंबली’ ने होस्ट किया।

यहूदी ही मुस्लिमों के सबसे बड़े दुश्मन
हानिया ने स्पीच में आगे कहा- दुनिया में जितने भी मुस्लिम हैं, अगर उनका कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वो बेशक इजराइल है। इस वक्त जारी जंग में हमने 20 हजार लोग गंवाए हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें मैं शहीद कहता हूं। इतना कुछ झेलने के बावजूद हम इजराइल के आधुनिक हथियारों का मुकाबला कर रहे हैं। उम्मीद है कि आखिर में जीत भी हमारी ही होगी।

गाजा में हमास की सबसे बड़ी टनल मिली
इजराइल और हमास की जंग के बीच इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को बड़ी कामयाबी मिली है। IDF के मुताबिक- रविवार रात उसने गाजा की सबसे बड़ी सुरंग को खोज निकाला है। अब तक इसका सिर्फ 4 किलोमीटर का हिस्सा क्लियर किया जा सका है।

‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के मुताबिक- रविवार को गाजा के उत्तरी इलाके में यह सुरंग एक रेड के दौरान मिली। खास बात ये है कि यह सुरंग इजराइली सीमा के काफी करीब तक पहुंचती है। कई जगह तो यह जमीन से 165 फीट नीचे तक पाई गई है।

IDF के मुताबिक- सुरंग के ज्यादातर हिस्से से मिनी ट्रक तक गुजर सकते हैं। ये माना जा सकता है कि हमास की टॉप लीडरशिप इसका इस्तेमाल करती होगी, क्योंकि यहां ऐश-ओ-आराम की कई चीजों के अलावा सैटेलाइट फोन भी मिले हैं।

IDF ने कहा- पिछले कुछ हफ्तों से हमारी नजर ऐसी ही किसी सुरंग पर थी। इसकी वजह यह थी कि हमास के आतंकी उत्तरी इलाके में हमले के बाद अचानक गायब हो जाते थे। जब इलेक्ट्रॉनिक मैपिंग के जरिए पता लगाया गया तो इस बारे में जानकारी मिली।

तस्वीर हमास चीफ याह्रया सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार की है, जो हमास की सबसे बड़ी टनल में गाड़ी चला रहा है।

तस्वीर हमास चीफ याह्रया सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार की है, जो हमास की सबसे बड़ी टनल में गाड़ी चला रहा है।

याह्या सिनवार के भाई ने बनवाई थी सुरंग
IDF द्वारा सोशल मीडिया पर जारी बयान के मुताबिक- यह टनल प्रोजेक्ट हमास लीडर याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार ने तैयार कराया था। मोहम्मद खान यूनिस इलाके में हमास का बटालियन कमांडर है। दूसरी तरफ, इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने जानकारी दी है कि गाजा से एक हजार लोगों को बंधक बनाया गया है।

इन पर आतंकी होने का शक है। हाल ही में गाजा से कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें निर्वस्त्र लोगों से सरेंडर कराया जा रहा था। वहीं, अमेरिका और जर्मनी के बाद अब इटली ने भी इजराइल पर सीजफायर के लिए दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर लॉयड ऑस्टिन इसी हफ्ते तेल अवीव पहुंच रहे हैं।

हमास की सबसे बड़ी टनल की तस्वीरें…

हमास की टनल मिलने के बाद उसे खोलते इजराइली सैनिक।

हमास की टनल मिलने के बाद उसे खोलते इजराइली सैनिक।

हमास की टनल खोलने के बाद उसमें रोशनी के सहारे अंदर घुसते हुए IDF का सैनिक।

हमास की टनल खोलने के बाद उसमें रोशनी के सहारे अंदर घुसते हुए IDF का सैनिक।

इजराइल कई पत्रकारों को हमास की सबसे लंबी टनल के अंदर लेकर गया और वहां के हालात दिखाए।

इजराइल कई पत्रकारों को हमास की सबसे लंबी टनल के अंदर लेकर गया और वहां के हालात दिखाए।

हमास की सबसे लंबी टनल में हालातों का जायजा लेते इजराइली सैनिक।

हमास की सबसे लंबी टनल में हालातों का जायजा लेते इजराइली सैनिक।

इजराइल पर अमेरिकी दबाव बढ़ा
अमेरिकी विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस हफ्ते एक बार फिर इजराइल पहुंच रहे हैं। अमेरिकी सरकार ने जंग का दायरा सीमित करने और सीजफायर के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि कुवैत में सीक्रेट डिप्लोमैसी के तहत इस पर बातचीत चल रही है। इसके साथ ही नॉर्वे में भी कुछ बातचीत की खबरें हैं।

माना जा रहा है कि ऑस्टिन तेल अवीव में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अकेले में मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट से भी मिलेंगे। ऑस्टिन के तेल अवीव पहुंचने से पहले इजराइल ने एक बार फिर साफ कर दिया कि अगर उसे किसी देश का साथ नहीं मिला तो भी वो इस जंग को तब तक बंद नहीं करेगा, जब तक हमास खत्म नहीं हो जाता।

अमेरिकी सरकार ने जंग का दायरा सीमित करने और सीजफायर के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि कुवैत में सीक्रेट डिप्लोमैसी के तहत इस पर बातचीत चल रही है।

अमेरिकी सरकार ने जंग का दायरा सीमित करने और सीजफायर के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि कुवैत में सीक्रेट डिप्लोमैसी के तहत इस पर बातचीत चल रही है।

गाजा में मदद पहुंचाने के लिए इजराइल ने एक और रास्ता खोला है। यह इजराइल और गाजा के बीच का एक संकरा इलाका है।

गाजा में मदद पहुंचाने के लिए इजराइल ने एक और रास्ता खोला है। यह इजराइल और गाजा के बीच का एक संकरा इलाका है।

गाजा में फ्रेंच डिप्लोमैट की मौत
गाजा स्ट्रीट की राफा सिटी पर इजराइली बमबारी में फ्रांस के एक डिप्लोमैट की मौत हो गई। इसी हमले में 12 से ज्यादा आम लोग भी मारे गए हैं। सही आंकड़ा सामने नहीं आ सका है।

फ्रांस सरकार ने इस डिप्लोमैट की पहचान तो उजागर तो नहीं की है, लेकिन ये जरूर कहा है कि इस डिप्लोमैट की मौत बुधवार को हुई और उसने 2002 में फॉरेन सर्विस ज्वॉइन की थी। वो राफा सिटी के एक शेल्टर होम में बाकी लोगों के साथ मौजूद था। इसी दौरान इजराइली सेना ने यहां बमबारी की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!