NATIONAL NEWS

हरियाणा हिंसा में अब तक 6 की मौत:बजरंग दल-विहिप की रैली रोकने के लिए SC में याचिका; गुरुग्राम पुलिस बोली- छोटे ग्रुप हिंसा फैला रहे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हरियाणा हिंसा में अब तक 6 की मौत:बजरंग दल-विहिप की रैली रोकने के लिए SC में याचिका; गुरुग्राम पुलिस बोली- छोटे ग्रुप हिंसा फैला रहे

बजरंग दल ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ दिल्ली के 23 इलाकों में बुधवार को प्रदर्शन का ऐलान किया। यह फोटो दिल्ली के घौण्डा चौक की है। यहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका। - Dainik Bhaskar

बजरंग दल ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ दिल्ली के 23 इलाकों में बुधवार को प्रदर्शन का ऐलान किया। यह फोटो दिल्ली के घौण्डा चौक की है। यहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका।

हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल में अब तक 6 लोगों की मौत गई है। इनमें 2 होमगार्ड, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और एक अज्ञात शामिल है।

उधर, नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह के साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। गुरुग्राम और पलवल जिले में भी तनाव बना हुआ है। इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि यहां हालात सामान्य हैं। छोटे-छोटे ग्रुप हिंसा फैला रहे हैं और लोगों को टारगेट कर रहे हैं।

नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-NCR के 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान किया है। इन रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हालांकि, कई इलाकों में रैलियां शुरू हो चुकी हैं।

सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह गुरुग्राम के बादशाहपुर में फ्लैग मार्च किया।

सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह गुरुग्राम के बादशाहपुर में फ्लैग मार्च किया।

पुलिस की 30 और सेंट्रल फोर्स की 20 कंपनियां तैनात
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बताया को राज्य में पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। सेंट्रल फोर्स की पलवल में 3, गुरुग्राम में 2, फरीदाबाद में एक और नूंह में 14 कंपनियां लगाई गई हैं।

कई जगहों पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह फ्लैग मार्च भी किया। राज्य के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने देर रात बताया कि अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है। उधर, दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है।

हिंसा का असर: चार जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद, दो दिन की परीक्षाएं भी स्थगित

  • 9 जिलों में धारा 144 लागू: नूंह, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है।
  • इंटरनेट: नूंह, गुरुग्राम के कुछ हिंसाग्रस्त इलाकों में, पलवल, फरीदाबाद जिले में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बुधवार को भी बंद रहेंगी।
  • स्कूल: नूंह, पलवल, पानीपत जिले के अलावा गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है।
  • परीक्षाएं: हरियाणा बोर्ड ने 1, 2 अगस्त की 10वीं व डीएलएड की परीक्षाएं प्रदेशभर में आगामी आदेशों तक स्थगित कीं।
  • बसें: रेवाड़ी डिपो से गुरुग्राम के सोहना, UP के आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की बसों का संचालन बंद कर दिया है।
  • हिंसा में नुकसान: 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। प्रशासन हिंसा में संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहा है।
नूंह हिंसा में पानीपत के एक युवक की मौत हो गई थी। इसके विरोध में आज बाजार बंद रहे।

नूंह हिंसा में पानीपत के एक युवक की मौत हो गई थी। इसके विरोध में आज बाजार बंद रहे।

हिंसा पर किसने, क्या कहा

  • हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘यात्रा के आयोजकों ने जिला प्रशासन को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी। इस वजह से ही हिंसा हुई। हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा, ‘हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके जिम्मेदार वे लोग हैं, जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं। उनके भड़काने के कारण मुहर्रम और रामनवमी पर हमले होते हैं। 2 अगस्त को देश के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन होगा।
  • CM मनोहर लाल ने कहा, ‘सालों से सामाजिक यात्रा निकलती रही है। 31 जुलाई को भी यात्रा का आयोजन किया। कुछ लोगों ने न सिर्फ यात्रा, बल्कि पुलिस पर भी आक्रमण किया। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। सब शांति बहाल करने के लिए आगे आएं।’
  • गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है, ये एकदम से नहीं हुई। गृह विभाग के पास घटना को लेकर इनपुट नहीं था। क्यों नहीं आया, यह भी जांच में आएगा। किसी की गलती मिली तो कार्यवाही होगी।’

हिंसा के बाद की तस्वीरें देखिए…

यह तस्वीर सोहाना की है। हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को दोनों समुदाय की मीटिंग बुलाई थी। मुस्लिम कम्युनिटी के लोग भी पहुंचे।

यह तस्वीर सोहाना की है। हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को दोनों समुदाय की मीटिंग बुलाई थी। मुस्लिम कम्युनिटी के लोग भी पहुंचे।

यह फोटो मानेसर की है। यहां मंगलवार को हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।

यह फोटो मानेसर की है। यहां मंगलवार को हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।

नूंह के नजदीक बादशाहपुर इलाके में मंगलवार को दंगाईयों ने एक दुकान को निशाना बनाया। यहां जमकर तोड़फोड़ की।

नूंह के नजदीक बादशाहपुर इलाके में मंगलवार को दंगाईयों ने एक दुकान को निशाना बनाया। यहां जमकर तोड़फोड़ की।

यह तस्वीर मंगलवार की है। नूंह में सोमवार को हुई आगजनी में कई गाड़ियों को जला दिया गया था। प्रशासन ने इन्हें सड़क से उठाकर एक जगह रखा है।

यह तस्वीर मंगलवार की है। नूंह में सोमवार को हुई आगजनी में कई गाड़ियों को जला दिया गया था। प्रशासन ने इन्हें सड़क से उठाकर एक जगह रखा है।

यह तस्वीर नूंह की है। मंगलवार को कस्बे की सड़कों पर जगह-जगह जली बाइक और कारें देखी गईं। कई जगह तो सड़कें अभी साफ भी नहीं पाई हैं।

यह तस्वीर नूंह की है। मंगलवार को कस्बे की सड़कों पर जगह-जगह जली बाइक और कारें देखी गईं। कई जगह तो सड़कें अभी साफ भी नहीं पाई हैं।

यह तस्वीर गुरुग्राम की है। यहां मंगलवार को एक दुकान को जला दिया गया।

यह तस्वीर गुरुग्राम की है। यहां मंगलवार को एक दुकान को जला दिया गया।

अब आगे क्या… नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा
जांच शुरू की: हिंसा को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पूरे नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है। दो से तीन पुलिस थानों पर प्रभारी के तौर पर लगाए गए एक-एक IPS जांच करेंगे। 800 कर्मचारियों को भी इसमें लगाया है। ये पड़ताल की जाएगी कि घटना को किसने अंजाम दिया? घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? हिंसा में कौन-कौन लोग शामिल हैं? इसका मास्टरमाइंड कौन है। खुद DGP पीके अग्रवाल मौके पर हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!