बीकानेर 10 अप्रेल ।बीकानेर में इस समय जगह-जगह गणगौर के सामूहिक पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक आयोजन हर्षो का चौक स्थित बोहरा जी गली में हुआ जिसमें गणगौर माता का सामूहिक पूजन तथा माता के बासा का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम की संयोजक मोनिका पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर पूरे गली मौहल्ले को सजाया गया, गणगौर माता का सामूहिक पूजन किया गया, तथा हर घर में गणगौर माता के भोग लिए बड़ा प्रसाद बनाया गया, मौहल्ले की सभी औरतों ने मिल कर गणगौर माता के गीत तथा भजन गाये, इसमे श्रीमती नबंदा पुरोहित राखी ब्यास गायत्री बोहरा सुमन ब्यास किरण आचार्य पुजा ब्यास राधिका कल वाणी सुषमा देराश्री छाया ब्यास दुर्गा देवी ब्यास शिल्पी ब्यास अनु देराश्री सीमा ब्यास शोभा देरासरी तथा इसके अलावा प्रहलाद दास पुरोहित रामकुमार ब्यास सुरज करण ब्यास गवरी शंकर कलवाणी गणेश दास देरासरी सनु कलवाणी सभी गली मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे
Add Comment