अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा श्रमिक नहीं मालिक बनकर कार्य करें कार्यक्रम आयोजित हुआ केंद्र निर्देशिका डॉक्टर रेशमा वर्मा ने बताया कि वह श्रमिक जो हर मोर्चे पर डटा रहता है देश के विकास में उनके योगदान को समर्पित करने का दिवस है भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत 1मई 1923 को चेन्नई में हुई श्रमिक दिवस उनकी एकता हक और सम्मान देने का दिवस है भारत में कई श्रमिक संगठनों के द्वारा मजदूरों के हक और अधिकार के लिए जागरूकता कार्यक्रम होते हैं कुल मिलाकर भारत में श्रमिक दिवस हर मेहनत और समर्पण करने वाले व्यक्ति के काम का मेहनत का समर्पित सम्मान दिवस है अनुदेशिका मेघना जी तथा इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल ऋषिका काजल पूजा पायल नंदिनी खुशी मुस्कान आशा सलोनी सोनम लीना खुशबू सभी महिलाओं ने भाग लिया।
Add Comment