‘हैलो! मैं पटना SSP राजीव मिश्रा बोल रहा, अभी जो ट्रेन पहुंच रही उसमें बम है’, फिर जंक्शन पर मच गया हड़कंप
पटना जंक्शन पर एक सवारी गाड़ी में बम रखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने के बाद उसकी सघन जांच की गई। पटना एसएसपी के नाम से फोन कॉल आया था। हालांकि, जांच के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला।
पटना: ‘हैलो! मैं पटना SSP राजीव मिश्रा बोल रहा हूं, अभी जो ट्रेन पहुंच रही है, उसमें बम है।’ इसके बाद तो पटना जंक्शन पर हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों के ऑफिस में फोन घनघनाने लगे। दरअसल, एक सवारी गाड़ी में बम रखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन में बम की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई, बम स्क्वॉयड दस्ते को सूचना दी गई। सवारी गाड़ी के पटना जंक्शन पहुंचते ही उसकी सघन जांच की गई। पटना एसएसपी के नाम से कॉल आया था, लिहाजा पुलिसवालों के कान खड़े हो गए। हालांकि, जांच के बाद पैसेंजर ट्रेन में कुछ नहीं मिला।
ट्रेन में बम की खबर से जंक्शन मची अफरातफरी, पटना SSP के नाम से आया था कॉल
ट्रेन में बम की खबर से हड़कंप
गया-पटना सवारी गाड़ी में बम की खबर थी, जिसके बाद पटना जंक्शन की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई। मौके पर डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। रेल पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान पहुंचे। पूरे ट्रेन को सर्च किया गया।
स्टेशन एरिया में भी सघन जांच किया गया। पर्व-त्योहार का सीजन होने की वजह से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पटना जंक्शन पर भारी पुलिस फोर्स देख कर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।
13 अक्टूबर को भी आई बम वाली कॉल
इससे पहले 13 अक्टूबर को भी पटना जंक्शन पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था। बम की सूचना पर मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी तक पहुंच गए थे। उस वक्त भी ट्रेन के साथ स्टेशन परिसर की सघन तलाशी ली गई थी।
तब पटना जंक्शन के स्टेशन मैनेजर को किसी ने फोन कर बम की सूचना दी थी। फिर डॉग और बम स्क्वॉयड की टीम पटना जक्शन की तलाशी ली थी।
Add Comment