GENERAL NEWS

होना है भवसागर से पार, तो जरूरी है गुरु का आशीर्वाद- अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा ए. एम. द्रोण पब्लिक स्कूल, परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज ए. एम. द्रोण पब्लिक स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि अगर जीवन मे होना है भवसागर से पार, तो जरूरी है गुरु का आशीर्वाद, क्योंकि गुरु ज्ञान से ही जीवन में प्रकाश आता है और अंधकार रूपी समस्याओं पर व्यक्ति विजय पाता है ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि C.A. सुधीश शर्मा समाजसेवी, एडवोकेट अजय पुरोहित समाजसेवी,विद्यालय सचिव सुमन यादव, विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश सर के द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
सचिव डॉ चंदन तलरेजा एवं प्रकल्प प्रभारी लीलाकृष्ण चावला ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
महिला संयोजिका ज्योति शर्मा के द्वारा भारत विकास परिषद की जानकारी, स्थापना, उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में बताया ।
विशिष्ट अतिथि C.A. सुधीश शर्मा एवं एडवोकेट अजय पुरोहित ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को याद करते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व से अवगत कराया ।
संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन दीपांशु भाटी और मीनाक्षी चौहान के द्वारा किया गया ।
ए. एम. द्रोण पब्लिक स्कूल प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश के अनुसार कार्यक्रम में 18 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में माधुरी,अरुण चौहान, अलका सोनी, पूजा चौहान, शकुंतला जैन, मीनाक्षी चौहान आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
विशेष प्रतिभा सम्मान में केशव श्रीमाली पुत्र श्री संजय श्रीमाली का ड्राइंग आर्टिस्ट के रूप में सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश जी ने भारत विकास परिषद बीकाणा इकाई के सदस्यों का स्मृति चिन्ह के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।
भारत देश के राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!