बीकानेर। नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राइमरी सेक्शन की कक्षा चार की छात्रा युविका ने सेकंड रनर अप रहने का गौरव प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में हजारों बालक बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाले प्रतिभागियों को गणित विषय के 200 प्रश्नों को 8 मिनट में सॉल्व करना होता है, युविका ने मात्र 2 मिनट में 200 प्रश्न हल कर यह उपलब्धि हासिल की। विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र एवं उसके अभिभावकों को बधाई प्रदान की। उन्होंने कहा के विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में विद्यालय के नाम को रोशन कर रहे हैं।
Add Comment