NATIONAL NEWS

“अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच पश्चिम अहमदाबाद इकाई” द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का उत्सव मनाया गया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
“अभी -अभी तो शुरू हुआ है सफ़र ,कितने ही आसमान अभी बाकी हैं ।उम्मीदों का सफ़र शुरू हुआ है मगर ,कितने अनकहे ख़्वाब अभी बाक़ी हैं।”

परम् आदरणीय श्री नरेश नाज़ जी द्वारा संस्थापित अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच पश्चिम अहमदाबाद इकाई (मन से मंच तक) की मासिक गोष्ठी का उत्सव 30 मार्च ,बुधवार को अध्यक्षा जी श्रीमती मधु सोसि गुप्ता के निवास स्थान पर किया गया। पूर्व,पश्चिम और मध्य भागों में महिला काव्य मंच को विभाजित किये जाने के बाद महिला काव्य मंच पश्चिम शाखा की यह प्रथम ऑफ़लाइन गोष्ठी थी।जिसकी अध्यक्षा सुश्री प्रीति अज्ञात जी द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन( वीडियो कॉल के माध्यम से) कर कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ।
वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय श्री राम किशोर मेहता जी विशेष अतिथि और सुश्री कुमुद वर्मा जी , सुश्री मल्लिका मुखर्जी ,सुश्री कविता पंत, सुश्री नीता व्यास जी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।,श्रीमती मधुसोसि जी ने कुमकुम तिलक और पुष्प द्वारा सभी सम्मानित कवियत्रियों का भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात प्रीति जी ने संचालन की कमान सुश्री चेतना अग्रवाल जी के हाथों में सौप दी। सचिव ममता जी ने सरस्वती वंदना कर ऊर्जा का संचार कर दिया । सुप्रसिद्ध कवियित्रियों मधु सोसि जी , सुश्री कुमुद वर्मा, मल्लिका मुखर्जी , कविता पन्त, नीता व्यास,सीमा शर्मा, ममता सिंह ,छाया कुमार,चेतना अग्रवाल की उपस्थिति से मंच सुरभित हो उठा। आदरणीय राम किशोर मेहता जी की कविताओं और उनके द्वारा स्त्री सशक्तिकरण पर विचारों के आदान-प्रदान से समस्त मंच समृद्ध हो गया।
कार्यक्रम के अन्त में सुश्री सीमा शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।सभी प्रबुद्ध रचनाकाराओं की प्रस्तुति सराहनीय थी।कहीं हास्य रस तो कहीं श्रंगार और प्रेम रस की कविताओं में डुबकी लगाने का सबको सौभाग्य मिला । सुश्री चेतना अग्रवाल जी का अद्भुत संचालन रहा ।कार्यक्रम के अंत मे अगले कार्यक्रम की रूपरेखा निश्चित की गई ।यह विशिष्ट मंच भविष्य में ऊँची उड़ाने भरता रहे ,यही कामना करती हूँ। चेतना अग्रवाल जी ने यह जानकारी दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!