बीकानेर, 13 मार्च। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के मद्देनजर विभाग द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के रोकथाम के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई थी। इसमें महिला पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महिलाएं शामिल रही। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि 8 से 14 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि आज बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। बेटे और बेटी में भेद कम हुआ है। फिर भी इस दिशा में और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेटों के समान अवसर मिले, तो वे परिवार एवं समाज का नाम और अधिक रोशन करेंगी।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, महिला अधिकारिता की उपनिदेशक मेघा रतन आदि मौजूद रहे।
Add Comment