NATIONAL NEWS

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार बीकानेर में “शक्ति का नाम नारी है” कार्यक्रम का आयोजन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। कोमल कमजोर नहीं शक्ति का नाम नारी है ‘ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार बीकानेर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंद्रा बालेचा ने बताया कि नारी द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य में पुरुषों का पूरा सहयोग और सुरक्षा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने दिया जाए आज की उसकी ऊंचाई को और अधिक और सुदृढ़ किया जा सकता है। नारी परिवार, समाज और देश को घोर संकटों के अंधेरे में भी निराश होने की बजाय सकारात्मक कर्मठता से उजाला भरने की ताकत रखती है ‌।आज समाज में संकुचित और असुरक्षित माहौल में भी घर, शिक्षा से लेकर दुनिया में जितने भी कार्य क्षेत्र है,सभी कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। चाहे वह सरकारी उच्चतम पद है या उच्चतम उद्योग व व्यापार हो और चाहे वह पुलिस ,जल,थल, वायु सेना के प्रत्येक अंग में भागीदारी हो या विज्ञान, लेखन, गायन, संगीत और खेलों में भी उच्चतम भागीदारियां निभाती हुई परिवार, समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित कर रही हैं। छात्राओं को प्रेरित करते हुए निडरता से प्रत्येक कार्य को हम कर सकती हैं सोच के साथ करना चाहिए, साथ ही छात्रों को भी हर कार्य में अपनी बहन, मां, दादी को सहयोग करने के लिए संकल्प दिलाया। जिन बच्चों की माता अनपढ़ हैं उन्हें पढ़ाने का जिम्मा बच्चों को सौंपा और उसके लिए प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वे भी आपके इस मुहिम में भरपूर सहयोग करेगी जिससे कि आपके घरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। कार्यक्रम का शुभारंभ नारी शक्ति है आलिया इस प्रस्तुति के साथ हुआ, तेजस्विनी भूमिका शर्मा, भूमिका कंवर ने नारी शक्ति पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम का शानदार संचालन शाला शिक्षिका सीमा पंवार ने किया। उत्कृष्ट भाव-भंगिमाओं वअभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुति के लिए तेजस्विनी जोशी को पुरस्कृत किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!