बीकानेर । कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के आग्रह पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्रालय ने कोलायत के पांच गांवों में ट्यूबवैल निर्माण की स्वीकृति जारी की है।
गौरतलब है कि कोलायत विधायक अंशुमान सिंह ने मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि कोलायत विधानसभा क्षेेत्र जो कि दूरदराज रेगिस्तानी इलाके, सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण ढाणियों में निवास करते है लेकिन पेयजल की पर्याप्त व सूचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को 1000 से 1500 प्रति टेंकर पीने के लिए पानी मंगवाना पड़ता है । भंयकर गर्मी के मौसम में तो कई बार पेयजल के अभाव में पुशओं की अकाल मृत्यु तक हो जाती है,
जिस पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते है हाल की राजस्थान सरकार बजट घोषणा 2024-25 के द्वारा स्थानीय स्तर पर पेयजल आवश्यकतानुसार आम्बासर, सुरधाना चौहानान, मोखां, दादू का गांव (सेवड़ा) व लाखासर में ट्यूबवैल का निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की है। ।
विधानसभा क्षेत्र कोलायत में पांच स्थानों पर नये ट्यूबवैल निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी करने पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री का आभार व्यक्त किया ।
Add Comment