बीकानेर। एक बूंद एक सागर- जल संरक्षण अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में गंगाशहर महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यशाला में दिनांक २२ अप्रेल को बोथरा भवन में उग्रविहारी तपो मूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी ने फरमाया जैन धर्म में सुख दुख का कर्ता स्वयं को माना है ।लोग आज के इस माहौल में भौतिकता में बह रहे हैं उन्होंने पानी का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए फरमाया कि पानी की एक बूंद में असंख्य जीव होते हैं और लोग स्नान आदि कार्यों में पानी का दुरुपयोग करते हैं । पुरानी ज़माने में बरसात के पानी को भी सहेज कर रखा जाता था जो पूरे घर परिवार के लिए, सभी कार्यों के लिए पर्याप्त होता था मुनि श्री ने सबको प्रेरणा देते हुए फरमाया- जल है तो हमारा कल है। हमारा जल के प्रति विवेक और संयम होना चाहिए। अनावश्यक बिजली हो चाहे पानी उसका दुरुपयोग न करे । पाँच तिथियो को नहाने का त्याग करे ,नहाने के लिए पानी की सीमा करे। जागरूक बने जिससे हम अनन्त संसारी से परित संसारी बने। २२मार्च को जल संरक्षण वेश्वीक स्तर पर मनाया गया। महिला मण्डल जल सरक्षण के रूप में ऐसी कार्यशाला का आयोजन कर जन जन को जागृत कर रही है मंडल द्वारा पूरे अप्रैल माह को जल संरक्षण माह के रूप में मनाया गया है। हर बूंद अनमोल के अंतर्गत स्कुल, कॉलेज, हॉस्पीटल मे पोस्टर के माध्यम से जल संरक्षण का प्रचार प्रसार किया गया है ।
गंगाशहर महिला मण्डल मन्त्री मीनाक्षी आंचलिया ने सभी का स्वागत किया और बताया एक बुन्द एक सागर जल संरक्षण पर निबन्ध प्रतियोगिता जिसका विषय था -“भविष्य में पानी या हमारा भविष्य पानी पानी “का आयोजन भी किया गया है जिसमे 10 बहनों ने भाग लिया है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जैन कन्या महाविद्यालय के प्रो . धनपत जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा महिला मण्डल द्वारा वैश्विक समस्याओं पर प्रहार किया जाता है उनके प्रति सबको जागरूक करने का प्रयत्न किया जाता है ताकि यह समस्याएं अपना भयावय रूप लें उससे पहले हम सचेत हो जाए।
हमे प्रण लेना है हम भगवान महावीर के अनुयायी है ,जैन है गुडमैन है जल कि एक बुन्द का कितना महत्व है किसी प्यासे से पुछो ।हम इसका दुरुपयोग करेंगे तो तो हमें न खाने को मिलगा न पानी पीने और नहाने को मिलेगा जैन मुनि नहाते नही फिर भी अपने तप तेज से कितने सुन्दर लगते है आज हम सब व्यक्तिगत रूप से प्रण ले मेरे कारण पानी परेशान न हो। हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहे हैं। क्योंकि जल ही जीवन है। हमें जल को संयमित रह कर बचाना है ।महिला मण्डल अध्यक्ष संजू लालाणी ने बताया कि जल सेवा -मानव सेवा अन्तर्गत गर्मी के मौसम में एक वाटर कुलर मय वॉटर प्यूरीफायर महिला मण्डल गंगाराहर द्वारा आज राजकीय सैटेलाइट हॉस्पीटल गंगाशहर में लगाया गया है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ मुकेश वाल्मीकि, गंगाशहर नागरिक परिषद से जतन दुगड़ आदि ने इस कार्य के लिए मंडल का आभार व्यक्त किया ।पोस्टर के माध्यम सें सार्वजनिक स्थानों पर भी जल संरक्षण का व्यापक रूप से प्रचार किया गया है। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन कनक गौलछा ने किया ।स्थानीय सभी संस्था के पदाधिकारीयों गरिमामय उपस्थिति रही। मंडल द्वारा कन्या सुरक्षा योजना के अंतर्गत दो-तीन सीटर चेयर महावीर होम्यो सदन गंगाशहर को भी भेंट की गई।महिला मण्डल की पूरी टीम के सहयोग से किये गये सभी कार्य की सबने बहुत सराहना की।
Add Comment