NATIONAL NEWS

अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्रीमती तान्या कृष्णा संयुक्त निदेशक आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल तथा डॉ प्रीति गुप्ता आयुर्वेदाचार्य का ओपरना पहनाकर , स्मृति चिन्ह वअभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष श्री सुशील बंसल जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिला सशक्तिकरण और समानता की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। *महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ विजय श्री ने इस बार के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस थीम Accelerate action पर प्रकाश डाला तथा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं लाभ हर महिला को मिलना चाहिए इसलिए आसपास इन योजनाओं के लाभ से वंचित रही महिलाओं की यथासंभव मदद करने का आवाहन किया l डॉ तान्या कृष्ण ने कहा महिला का जॉब करना ही आवश्यक नहीं है घर को सही तरह से मैनेज करना भी बहुत आवश्यक है जिसके लिए उनको फिजिकली,सोशली ,मेंटली ,इमोशनली स्ट्रांग होना बहुत आवश्यक है। प्रीति गुप्ता ने 40 वर्ष के ऊपर की महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में बताया तथा उसमें पुरुष वर्ग की भूमिका पर भी प्रकाश डालाl डॉ ।तत्पश्चात फाग उत्सव के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l मंच संचालन श्रीमती आराधना चौधरी कोऑर्डिनेटर आरएसवी स्कूल ने कोमल है कमजोर नहीं ,शक्ति का नाम ही नारी है, गीत से प्रारंभ किया l इसके बाद हुई परिचर्चा में श्रीमती कीर्ति बंसल श्रीमती सुरभि अग्रवाल अग्रवाल आदि महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए lकार्यक्रम में श्री नरेश मित्तल श्री श्याम गुप्ता श्री मनीष चौधरी श्री सत्येंद्र गुप्ता श्री राकेश मित्तल, श्री राकेश गाड़ोदिया, श्री पवन अग्रवाल , श्रीमतीरितु मित्तल श्रीमती उर्मिला गोयल, श्रीमती शालू अग्रवाल सरोज गोयल सीमा गुप्ता शैला गुप्ताआदि लोगों उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!