
26 दिसंबर 2017 को रूपाणी ने दूसरी बार ली थी सीएम पद की शपथ, गुजरात में भाजपा ने 182 में से 99 सीटें जीतकर हासिल किया था बहुमत, बहुमत के बाद रूपाणी को चुना गया था विधायक दल का नेता, दोनों कार्यकाल मिलाकर सीएम के तौर पर अगस्त में ही किए थे पांच साल 2016 में तत्कालीन सीएम आनंदी पटेल ने दिया था इस्तीफा, आनंदी पटेल के इस्तीफे के बाद 7 अगस्त 2016 को रूपाणी बने थे सीएम, … लेकिन आज अचानक विजय रूपाणी ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, गुरुवार रात 8 बजे गृह मंत्री अमि शाह पहुंचे थे अहमदाबाद, शाह का एक दिवसीय अहमदाबाद दौरा बताया गया था पारिवारिक, …लेकिस संभवतः हुई विजय रूपाणी के इस्तीफे पर भी कोई बातचीत, बीएल संतोष और भूपेन्द्र यादव भी हैं गांधीनगर में ही, संगठन पदाधिकारियों के साथ संतोष ने की थी बंद कमरे में मंत्रणा, इसके बाद दोपहर लगभग 2 बजे राजभवन पहुंचे विजय रूपाणी, रूपाणी के साथ मौजूद रहे नितिन पटेल, भूपेन्द्र यादव, मनसुख मांडविया, भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा भी, राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपा अपना इस्तीफा, अब आज रात या कल होगी गुजरात भाजपा विधायक दल की बैठक, सभी विधायकों को अहमदाबाद पहुंचने का गया मैसेज, विधायक दल की बैठक में होगा नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला











Add Comment