NATIONAL NEWS

अच्छे बच्चे हो तैयार ज्ञानशाला से पा संस्कार आचार्य तुलसी की अनुपम कृति है ज्ञानशाला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। ज्ञानशाला दिवस के दिन बीकानेर में ज्ञानशाला की रैली के द्वारा ज्ञानार्थी तुलसी साधना केंद्र में पहुंचे l शासन श्री साध्वी चांद कुमारी जी के सानिध्य में नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम शुरू हुआ ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया ज्ञानशाला की संयोजिका शांता जी भूरा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं अभिभावकों से निवेदन किया कि जो बच्चे अभी तक ज्ञानशाला से नहीं जुड़े हैं उन्हें आप अवश्य ज्ञानशाला भेजें l सभा के मंत्री श्रीमान सुरेश जी बैद एवं महिला मंडल की अध्यक्षा दीपिका जी बोथरा ने अपनी भाव रखें l ज्ञानार्थी भूमिका सोनावत ने भाषण रीत बैद ने कविता के माध्यम द्वारा मैत्री रांका प्रज्ञा बोरड़, खुशी मेहनत ने एक बहुत सुंदर लघु नाटिका दीपक सेठिया यश सेठिया और वैभव सेठिया ने एक एक्ट के द्वारा ईमानदारी की सीख दी l दीक्षा बेंगाणी ने ज्ञानशाला में कराए जाने वाले सिलेबस को एकल दृश्य में दर्शाया गया l साध्वी श्री हेमलता जी ने कहा आचार्य तुलसी का अवदान बन जाए वरदान बच्चे कोमल कलिया है उनकी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए छोटे-छोटे प्रयोग करवाएं और सबसे पहले बेसिक जानकारी दी l बच्चों में सुसंस्कार देने के लिए ज्ञानशाला अति आवश्यक है मोनिका जी बैद ने सभी का आभार ज्ञापन किया कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षक नीतू रामपुरिया ने किया इस कार्यक्रम में ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका श्रीमती कमला जी बैंगानी, गुलाब जी गोलछा,सुचित्रा जी सोनावत, रेणु जी बोथरा अलका नाहटा,अनुराधा जी बेंगानी, स्वाति जी कोठारी, किश्ती जी सेठिया का विशेष सहयोग रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!