अणुविभा के तत्वाधान पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत साझा सोच, साझा प्रयास : एक समूह समाज की ओर…….
बड़े सामूहिक प्रयासों से साझेदारी की भावना कैसे विकसित होती है, इस विषय पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह दूगड़ ने टीम को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने साझा प्रयासों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अणुविभा के महामंत्री श्री मनोज सिंघवी ने कार्यक्रम की विषयवस्तु पर विस्तार से जानकारी दी।
अणुव्रत गीत की मधुर प्रस्तुति सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक श्री गौरी शंकर सोनी द्वारा दी गई, जिसने कार्यक्रम में एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।
मुख्य वक्ता डॉ. गौरव बिस्सा ने जीवंत कहानियों के माध्यम से टीम भावना की महत्ता को उजागर किया। उनकी प्रस्तुति में ‘परिवलाल चोल राजा’ की कहानी ने सभी के हृदय को छू लिया। “Together We Bloom” विषय पर दिए गए उनके प्रेरणास्पद विचारों ने टीम में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. नीलम जैन ने अत्यंत सुचारू एवं प्रभावशाली ढंग से किया।
अंत में पर्यावरण टीम के सह-संयोजक श्री कमलेश गदिया ने सभी अतिथियों, और टीम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Add Comment