अणुव्रत अमृत महोत्सव:मौन, नशामुक्त और मांसाहार मुक्त की शपथ दिलाई, साध्वी राजीमती बोलीं-संयम की साधना से सुखी बन सकता है मानव

संयम की साधना से मानव सुखी बन सकता है। ये विचार आज नोखा के महावीर चौक स्थित तेरापंथ भवन में अणुव्रत अमृत महोत्सव के संयम दिवस पर साध्वी राजीमती ने प्रेरणा प्रदान की।
उन्होने कहा कि मानव आशक्ति को छोड़े। लालसा, लोभ, घातक हो पर दिनरात पैसा-पैसा करने से शांति नहीं मिलती। साध्वी प्रभातप्रभा ने गीतिका का संगान करते हुए बारह व्रत धारण करने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष इन्द्रचंद बैद ने बताया कि अणुव्रत संयम फार्म घर-घर भरे जा रहे है। कोई भी व्यक्ति नशामुक्त, एक घंटा मौन, मांसाहार नहीं करूंगा, तीन संकल्प ले सकता है। जीवन का कल्याण कर सकता है। सभा मंत्री लाभचंद छाजेड़, महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष मंजू बैद ने घर-घर जाप और तपस्या की सूचना और प्रेरणा दी।









Add Comment