बीकानेर। गजनेर तथा आस पास के विद्यालयों का आज श्री सुनील बौड़ा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मा शि बीकानेर ने संबलन कार्यक्रम के तहत औचक निरिक्षण किया। श्री सुनिल बौड़ा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाण्डासर एवं यहीं के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चाण्डासर का भी संबलन कार्यक्रम के अंतर्गत अवलोकन करते हुए छात्र छात्राओं से संवाद किया व अंग्रेजी व गणित विषय से संबधित चर्चा कर विद्यार्थियों को संबलन प्रदान किया।
ए डी ई ओ श्री सुनील बौड़ा ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मिड डे मील योजना एवं बाल गोपाल दूध योजना का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को अपने हाथों से दूध वितरण किया एवं व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए संस्थाप्रधान दीनदयाल जनागल को धन्यवाद दिया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मा शि बीकानेर ने संबलन कार्यक्रम के तहत गजनेर तथा आस पास के विद्यालयों का किया निरीक्षण

Add Comment