GENERAL NEWS

“अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस” पर निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। “अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष में राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर में दो दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन आज उपचार ले रही महिलाओं के “सम्मान समारोह” के साथ सम्पन्न हुआ।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने दो दिवसीय निःशुल्क शिविर में करीब 20 महिलाओं का प्राकृतिक इलाज- नेति, कुजल, मिट्टी-पट्टी, पानी का गर्म-ठंडा सेंक, एनिमा, वाष्पस्नान व टब बाथ देकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग प्रहरी के रूप में जन मानस में सस्ती, सुलभ व सहज चिकित्सा अपनाने का आवाहन किया।

महला दिवस के अवसर पर डॉ. गुप्ता ने महिलाओं को सशक्त रहने के साथ-साथ स्वस्थ रहने, अच्छे विचारों का आदान-प्रदान तथा अपने अधिकारों के प्रति सजगता का संदेश दिया और संयमित आहार की विशेष जानकारी देते हुए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग व प्राणायाम के टिप्स भी बताये।

केन्द्र में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर समापन पर मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ कहा कि महिला आदिशक्ति है जिसे स्वयं को पहचानने की आवश्यकता और आज प्रत्येक क्षेत्र में महिला अग्रसित होकर देश को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने में अहम् भूमिका निभा रही है।

इस अवसर पर केन्द्र ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता एवं सरला प्रजापत, गंगादेवी विश्नोई, कविता सुथार, सुनीता प्रजापत, कृष्णा कच्छावा, रिंकी बोथरा, ग्रायत्री देवी, सुदेश, पूजा तेजी, प्रिंयका का तिलक लगा, माला पहनाकर विशेष सम्मान व सतकार किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!