GENERAL NEWS

अपना घर आश्रम को रोटरी क्लब बीकानेर आद्या ने किया CCTV कैमरा भेंट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर ।रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की ओर से अपना घर आश्रम, रानी बाजार में सीओ सदर शालिनी जी बजाज की उपस्तिथि में 16 DVR के साथ 16 कैमरे भेंट किये गये।

विगत में जब रोटरी क्लब आद्या द्वारा अपना घर आश्रम में भागवत कथा का आयोजन किया था तो अपना घर आश्रम की ओर से तीन बुनियादी सुविधाओं का जिक्र किया था।
पहली एम्बुलेंस, दूसरी सीसीटीवी कैमरा, तीसरी सोलर वाटर हीटर । और रोटरी क्लब आद्या के आयोजन में जब विधायक जेठानंद जी व्यास पधारे, उन्होंने अपना घर आश्रम के लिए एम्बुलेंस विधायक कोटे से समर्पित की, ओर आज रोटरी क्लब आद्या ने दूसरी बुनियादी सुविधा की पूर्ति की ओर तीसरी सोलर वाटर हीटर की सुविधा जल्द ही पूर्ण करने को कहा।

आज के इस कार्यक्रम पे समाजसेवी द्वारका जी पच्चीसिया, अशोक जी मूंधड़ा , अपना घर आश्रम अध्यक्ष अनंत वीर जी जैन, रोटरी क्लब आद्या सदस्य ममता राठी, रंजना सुराना, संगीता शेखावत, शीला सांखला, माया चांडक उपस्थित रहे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!