अफगानिस्तान मसले को लेकर यूएनएससी की आपातकालीन बैठक इस समय चलायमान है। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत अम्ब टीएस तिरुमूर्ति बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं ।उल्लेखनीय है कि यू एन एस सी के अध्यक्ष अम्ब टीएस तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत है।
बैठक में अफगानिस्तान के हालात पर यूएन महासचिव ने कहा की यह वक्त एकजुट होने का है ।उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में मानवाधिकार आयोग पर बोलने की जरूरत है ।यह वक्त फैसला लेने का है तालिबान को वादा तोड़ने वाला बताते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में आतंकवाद को दबाना ही होगा ।उन्होंने पड़ोसी देशों से अफगान के लिए सभी बॉर्डर पोस्ट खोलने की अपील की।
फ्रांस ने बैठक में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अफगान में युद्ध विराम होना ही चाहिए। बैठक में अफगानिस्तान ने भारत को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के दौरान महिला अधिकारों की पैरवी करते हुए फ्रांस ने महिला अधिकारों की रक्षा को अहम बताया। काबुल के हालात को चिंताजनक बताते हुए यूएनसी की बैठक में ब्रिटेन ने कहा कि तालिबान ने मानवाधिकारों की अवहेलना की है साथ ही अमेरिका ने अफगानिस्तान में आम नागरिकों पर तत्काल हमले रोकने हेतु कार्रवाई करने की मांग की। वही नॉर्दन एलायंस को मजबूत करने की बात की गई ।अमेरिका ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि काबुल से लोगों को निकालने में अगर कोई बाधा डाली गई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसी संदर्भ में उल्लेखनीय है कि आज जो बाइडेन अफगानिस्तान मुद्दे पर अमेरिका को संबोधित करेंगे।















Add Comment