
: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर अजमेर दरगाह दीवान का बयान सामने आया है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर दरगाह दीवान ने बयान दिया है कि “पाकिस्तान ने उपलब्ध करवाए तालिबानियों को हथियार और फंड”,”यह घटना विश्व के लिए भी चिंताजनक और खास तौर से भारत के लिए”,”भारत को चाहिए कि अपनी सेना भेजकर देश के लोगों को वहां से सुरक्षित निकाले”,”साथ ही अफगानिस्तान को भी बचाने में अपनी भूमिका निभाए।”
उधर तालिबान पर पाकिस्तान-चीन का प्रेम उनके बयानों से दिग्दर्शित हो रहा हैं।चीन और पाक ने कहा है कि अफगानिस्तान में दूतावास बंद नहीं करेंगे।चीन ने कहा- ‘तालिबान के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाएंगे, इमरान खान भी कर चुके तालिबान की वकालत, कहा- ‘अफगानिस्तान हो गया आजाद, अफगानिस्तान ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ा।”
जबकि अफगानिस्तान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बयान देते हुए साफ कहा है कि -”अफगानिस्तान से हिंदुओं और सिखों को निकाला जाएगा, विदेश मंत्रालय सभी इंतजाम करेगा”।
















Add Comment