NATIONAL NEWS

अब डूंगर कॉलेज में होगा अपना हाइटेक ऑडिटोरियम, 10 करोड़ से हो रहा निर्माण

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अब डूंगर कॉलेज में होगा अपना हाइटेक ऑडिटोरियम, 10 करोड़ से हो रहा निर्माण

राजकीय डूंगर कॉलेज का ऑडिटोरियम, जो जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। इसमें कॉलेज के कार्यक्रम तो होंगे ही, साथ में शहर के बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी आसानी से किया जा सकेगा।

अब डूंगर कॉलेज में होगा अपना हाइटेक ऑडिटोरियम, 10 करोड़ से हो रहा निर्माण

अब डूंगर कॉलेज में होगा अपना हाइटेक ऑडिटोरियम, 10 करोड़ से हो रहा निर्माण

बड़ा स्टेज, 900 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था…। ऐसा होगा राजकीय डूंगर कॉलेज का ऑडिटोरियम, जो जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। इसमें कॉलेज के कार्यक्रम तो होंगे ही, साथ में शहर के बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी आसानी से किया जा सकेगा। अभी कॉलेज के सभी आयोजन प्रताप सभागार में होते हैं। कई बार कार्यक्रम बड़ा होने की वजह से यह हॉल भी छोटा पड़ जाता है। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से सरकार को ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद इसकी स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करवा दिया गया है। करीब तीन महीने पहले शुरू हुए निर्माण कार्य में अब तक 10 फीट तक काम पूरा कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एक साल में यह ऑडिटोरियम बनकर तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद कॉलेज के सभी कार्यक्रम यही पर आयोजित होंगे। प्रताप सभागार के पास तैयार हो रहा ऑडिटोरियम हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा।

लगेगी लिफ्ट, अलग-अलग होंगे एंट्री गेट
जानकारी के अनुसार यह ऑडिटोरियम दो मंजिला होगा। इसमें आमजन की सुविधा को लेकर लिफ्ट लगाई जाएगी। साथ ही यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। अंदर और बाहर जाने के अलग-अलग रास्ते, वीआईपी विजिट को लेकर अलग से गेट, हाइटेक म्यूजिक सिस्टम इसमें लगा होगा। इसमें 950 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा इसमें 10 से अधिक कमरे भी बनाए जाएंगे। ऑडिटोरियम के आगे पार्क और अलग से पार्किंग भी होगी। स्टेज के अलावा अलग से रिहर्सल रूम बनाया जाना प्रस्तावित है।

काम के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत
डूंगर कॉलेज में ऑडिटोरियम बनाने का काम शुरू हो गया है। इसको लेकर 10 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसमें 5 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इसके तैयार होने से कॉलेज में बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा। इसमें 950 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
– प्रो.दिग्विजय सिंह, प्राचार्य, राजकीय डूंगर महाविद्यालय

तीन महीने से चल रहा कार्य
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पिछले तीन महीने से ऑडिटोरियम के निर्माण का काम चल रहा है। उम्मीद है एक साल में काम पूरा कर लिया जाएगा। अब तक करीब 10 फीट तक काम पूरा हो गया है।
सुंदरलाल जैन, फर्म ठेकेदार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!