
जयपुर।चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया “इम्पैक्ट” पोर्टल का शुभारंभ, इम्पैक्ट पोर्टल से सोनोग्राफी मशीनों के निर्माताओं, आयातकों, वितरकों, डीलर्स आदि के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा-“वर्तमान में राज्य के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ में सोनोग्राफी मशीनों के निर्माताओं, आयातकों, वितरकों, डीलर्स आदि के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब तक ऑफलाइन थी, लेकिन प्रक्रिया के ऑनलाइन होने से आवेदक फर्म को मिलेगा फायदा, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा होगी, अनावश्यक कार्यालय नहीं आना पड़ेगा, संबंधित आवेदन पत्र का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे, उन्हें SMS द्वारा भी सूचित किया जा सकेगा, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए यूजर मैन्युअल पीसीपीएनडीटी के इम्पैक्ट सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध करवाया, गौरतलब है कि राज्य में वर्तमान में इस श्रेणी में आने वाली 63 फर्म पंजीकृत, जिनमें 11 आयातक, 13 निर्माता, 28 डीलर, 5 वितरक आदि शामिल, पूर्व से पंजीकृत फर्मों को यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करवाए”

Add Comment