NATIONAL NEWS

अब राजस्थान में चलेगी झाड़ू, फ्री बिजली और शिक्षा के साथ मिलेगा रोजगार, जानें पूरा प्लान..!!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अब राजस्थान में चलेगी झाड़ू, फ्री बिजली और शिक्षा के साथ मिलेगा रोजगार, जानें पूरा प्लान..!!

पंजाब की जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है. 2023 में आप राजस्थान में विधानसभा चुनाव लडेगी. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनो पार्टियों की मिलीभगत बताते हुए राजस्थान से जड़ से उखाड़ने का दावा किया. इसके साथ साथ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से नहीं, बल्कि खुद से लड रही.

राजस्थान में अगले साल चुनावी तैयारियों को लेकर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जयपुर में पत्रकारों से वार्ता कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. सिंह ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के विजन पर राजस्थान में चुनाव लडा जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है.

पार्टी का जल्द होगा विस्तार
जब झाड़ू चलती है तब तिनका भी नहीं बचता और पंजाब में ऐसा ही हुआ. कैप्टन अमरिंदर सिंह, चन्नी, सिद्दू जैसे दिग्गज चुनाव हार गए. जिस दल का लोग मजाक उड़ाते थे,आज उसी दल की 2 राज्यों में सरकार है. दिल्ली के केजरीवाल का शिक्षा, फ्री बिजली, पानी के मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है. पार्टी के विस्तार को लेकर कुछ राज्यों का चयन किया है, जिसमें राजस्थान भी शामिल है.राजस्थान में दिल्ली के विधायक विनय मिश्रा को चुनाव प्रभारी बनाया है.

बीजेपी पर संजय सिंह ने साधा निशाना
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारत माता की जय हमारे लिए केवल नारा नहीं, हमारी आस्था है. जब रोजगार मिलेगा, पानी मिलेगा, शिक्षा मिलेगी, तब ये नारा पूरा होगा. संजय सिंह ने ये भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस बीजेपी से बागी पुराने चेहरों पर पार्टी चुनाव नहीं लडेगी, बल्कि नए चेहरों पर भरोसा जताएगी. उनका कहना था कि राजनीति में नए लोगों को लाना ज्यादा फायदा है.

संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ये भी कहा कि मुफ्त में जो भी सुविधा दी जा रही वो जनता के पैसे से दी जा रही. जनता द्वारा चुकाए गए टैक्स से उन्हें मुफ्त में सुविधायें दी जा रही है.महंगाई की मार से मुक्त कीजिए,आम आदमी को मजबूत करे.बड़े बड़े पूंजीपतियों को पैसा बांटना बिल्कुल भी हल नही.प्रधानमंत्री को क्यो मुफ्त में बिजली पानी सारी सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही.केजरीवाल 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देते हैं तो बीजेपी माहौल बनाती है.

राजस्थान में 32 % बेरोजगारी
राजस्थान में आप के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में 32 % बेरोजगारी है, बीजेपी-कांग्रेस टेस्ट मैच खेल रही है. दोनों पार्टी की मिलीभगत आप सबके सामने है. दो टारगेट है, पहला-राजस्थान के घर घर तक जाएंगे कार्यकर्ता. ऋणमाफी, बेरोजगारी मुद्दे को लेकर जनता तक जाएंगे. दूसरा राजस्थान में संगठन का विस्तार किया जाएगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!